दौसा. जिले में सोमवार को प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें 142 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 27 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 32 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन नोडल अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. सभी केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. साथ ही केंद्र पर सैनिटाइज करने की व्यवस्था भी करवाई गई है. उन्होंने बताया कि केंद्रों पर परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर और फोटो युक्त पहचानपत्र लेकर उपस्थित होंगे.
यह भी पढ़ें. सोमवार को प्री-डीएलएड परीक्षा, प्रदेशभर के 3,656 केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
प्रवेश पत्र और बिना मास्क परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्री डीएलड परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो कि दो पारियों में संचालित है. सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक ममता मीणा और मनीषा शर्मा दोपहर 2:00 से 10:00 बजे तक महावीर प्रसाद जैन, संतोष लोटन और मनीष वशिष्ठ को नियुक्त किया गया है.
परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी करेंगे और निर्देशक बीकानेर से नियुक्त जिला स्तरीय दल द्वारा भी केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा. परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित छात्र अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.