दौसा. ग्राम पंचायत हरिपुरा में NH-21 सिविल लाइन से बनेठा वाया हरिपुरा सड़क का ननवीनीकरण कार्य और बांसडी मोढ NH-148 से बिशनपुरा सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान जसकौर मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत दौसा जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे.
उन्होंने कहा कि दौसा जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अब दौसा जिले का सर्वांगीण विकास होना संभव है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दौसा विधानसभा क्षेत्र में 51 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना में 60% राशि केंद्र सरकार से और 40% राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है. सांसद ने कहा कि ईसरदा बांध परियोजना को गति प्रदान करने और घर-घर नल कनेक्शन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल मिशन योजना के तहत 4 सौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.
13 जिलों में पानी उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना शुरू-
बीसलपुर योजना के तहत 13 जिलों में बहता हुआ जल उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना संचालित है. इस योजना के तहत किसानों के लिए 13 जिलों में बहता हुआ जल उपलब्ध करावाया जाएगा, इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि विकास के क्षेत्र में दौसा विधानसभा क्षेत्र को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा. क्षेत्र के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें.
उन्होंने कहा कि दौसा जिले के सभी गांव को ईसरदा बांध से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है. आगामी 3-4 वर्षों में पूरे गांव को ईसरदा से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा जिले में 90 करोड़ की सड़क नवीनीकरण योजना स्वीकृत हुई है.