दौसा. पूर्वी राजस्थान में इन दिनों एटीएम के लुटेरे सक्रिय हैं और जो आए दिन एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे (ATM Loot in Dausa) हैं. मंगलवार अल सुबह करीब 4 बजे दौसा जिले के बांदीकुई में एटीएम लूट की वारदात हुई और बदमाशों ने रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए.
कुछ बदमाश पिकअप में सवार होकर बांदीकुई शहर के बढ़ियाल रोड पर पहुंचे और यहां एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम को रस्सी से बांधा और उसे पिकअप से जोड़ लिया, जिसके बाद पिक अप के माध्यम से एटीएम को उखाड़ लिया और फिर एटीएम को पिकअप में डालकर फरार हो गए. जैसे ही आसपास के लोगों को एटीएम को उखाड़ने की आवाज आई तो लोग बाहर आए और चिल्लाने लगे तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और चंद सेकंड में बदमाश एटीएम को पिकअप में डालकर फरार हो गए.
पढ़ें: ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश...
जिसके बाद बांदीकुई थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पहुंची बांदीकुई थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कराई है. साथ ही दौसा के आसपास के जिले अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और जयपुर में भी नाकेबंदी कराई गई है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व दौसा के पड़ोसी जिले अलवर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में भी एटीएम लूट की वारदातें हो चुकी हैं.