मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला अपने रिश्तेदारों के साथ बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंची. इस मौके पर अमिता बिरला ने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की. साथ ही बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अमिता बिरला को बालाजी महाराज की तस्वीर और प्रसाद भेंट की.
बता दें अमिता बिरला अपने करीब दो दर्जन रिश्तेदारों के साथ सवामणी प्रोग्राम में शामिल होने आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंची थी. इस दौरान अमिता बिरला ने बालाजी महाराज के दरबार में मत्था टेक विशेष पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. बालाजी मंदिर में पंडितों ने अमिता बिरला सहित उनके साथ आये सभी रिश्तेदारों के बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया.
पढ़ें- दौसा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद नीचे गिरी बस, 10 से अधिक मजदूर घायल
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमिता बिरला को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. अमिता बिरला बालाजी महाराज की सायं संध्या आरती में भी शामिल होंगी. इसके बाद सोमवार को कोटा के लिए रवाना होंगी.