दौसा. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अब जिले के किसान भी आंदोलित होते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में 5 फरवरी को शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में तकरीबन एक लाख किसान एकत्रित होकर किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे.
इस महापंचायत को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि देश में लगभग 70 दिन से चल रही किसान आंदोलन को लेकर अब पूरे देश के किसान आंदोलित होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब दौसा में भी करीब एक लाख किसानों को एकत्रित कर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. केंद्र की सरकार को ये संदेश दिया जाएगा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा ही नहीं पूरे देश के किसान सरकार के खिलाफ है और वो आंदोलित है.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जिस तरह केंद्र की सरकार किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें नक्सलवादी और आतंकवादी कह रही है जिससे पूरे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और 26 जनवरी को किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई वारदात से किसानों में आक्रोश पैदा हो गया है जिसके चलते अब देश भर के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं.
पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पत्नी ने किये मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन
उन्होंने कहा कि जो बॉर्डर पर गोलियां खा रहे हैं वह भी देश के किसान हैं और किसानों के बेटे हैं और जो धरती पर अनाज पैदा करके खिला रहे हैं वह भी किसान है जो देश को चला रहे हैं वह भी किसान हैं और इसी किसान को केंद्र सरकार और मोदी सरकार के नुमाइंदे आतंकवादी और नक्सलवादी करार दे रहे हैं. किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश के चलते आगामी 5 जनवरी को शहर के पायलट स्टेडियम में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक लाख किसान एकत्रित होंगे. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.