दौसा. प्यार को अंधा कहा जाता है, प्यार कभी भी किसी के भी साथ हो जाता है और प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्रेमी युगल को समाज एक नहीं होने देगा, इस डर से प्रेमियों के आत्महत्या करने के मामले सामने आते हैं. कभी परिवार के सदस्य शादी के लिए राजी नहीं होंगे, ऐसा सोचकर प्रेमियों के घर से भाग जाने के मामले सामने आए हैं. दौसा में भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार इस कदर परवान चढ़ा की उड़ीसा की लड़की, लड़के संग दौसा भाग आई.
दरअसल, दौसा निवासी एक लड़का सुरेंद्र मेहरा की उड़ीसा निवासी एक लड़की से पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और बाद में एक दूसरे में चैट होने लगी. उसके बाद दोनों की Whatsapp के जरिए वीडियो कॉलिंग शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने की ठान ली. लड़की ने लड़के को उड़ीसा के बालेश्वर जिले में बुला लिया. ऐसे में सुरेंद्र दौसा से 15 जनवरी के दिन फ्लाइट के जरिए उड़ीसा पहुंच गया और लड़की के बताए हुए चिन्हित स्थान पर पहुंचकर उसे दौसा ले आया.
यह भी पढ़ें: कोल्हापुर में दूसरों के लिए उदल सिंह तो गर्लफ्रेंड के लिए मान सिंह था 'पपला'
उधर, लड़की के परिजनों ने बालेश्वर सदर थाने में नाबालिग को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया. इस पर मोबाइल लोकेशन ट्रैस करती हुई बालेश्वर सदर थाने की पुलिस दौसा पहुंची, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले को लेकर सुरेंद्र मेहरा ने बताया कि हमारी फेसबुक पर चैट होती थी, उसके बाद Whatsapp पर वीडियो कॉलिंग होने लगी. लड़की ने ही उसे शादी करने के लिए बुलाया था. हालांकि, लड़के ने जाते ही लड़की से उसके डॉक्यूमेंट मांगे थे. लेकिन उसने मंदिर में रह जाने का बहाना करते हुए मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'पपला' की बहरोड़ जेल में हुई शिनाख्त...
सुरेंद्र मेहरा का यह भी कहना है कि उसे अगर डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही पता चल जाता कि वह लड़की नाबालिग है तो वह उसे लेकर नहीं आता. फिलहाल, उड़ीसा पुलिस दोनों को दौसा कोतवाली पुलिस की मदद से वापस उड़ीसा ले गई और पूछताछ में जुटी हुई है.