दौसा. कोरोना वायरस को देखते हुए दौसा जिला मुख्यालय पर 3 अप्रैल से कर्फ्यू लगा रखा है. इधर दौसा में कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कोतवाली थाने में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह से कर्फ्यू को लेकर चर्चा की. इसके बाद वे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में गए और वहां कर्फ्यू का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों पर कर्फ्यू का पालन ठीक तरीके से हो रहा है, लेकिन गलियों में पुलिस को और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी गलियों में नियमित रूप से गस्त करें, ताकि कर्फ्यू सफल हो और कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. साथ ही बताया कि लोगों को प्रशासन के द्वारा लगाए गए कर्फ्यू की पालना करनी चाहिए, पुलिस का काम है प्रशासन द्वारा लागू कर्फ्यू की पालना करवाना, ऐसे में लोग कर्फ्यू की पालना नहीं करते हैं, तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ेगी.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
एस सेंगाथिर ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों के हालात ऐसे हैं, ऐसे में जितने पुलिस फोर्स है उससे दौसा को काम चलाना पड़ेगा, लेकिन फिर भी आवश्यकता होती है तो और पुलिस फोर्स भिजवाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जायेगी. गौरतलब है कि कर्फ्यू के चलते दौसा के 22 वार्डों को पूर्णतया सील किया जा चुका है या यूं कहे कि किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होने दी जा रही है. पैदल चलने वालों को भी रोका जा रहा है. साथ ही जरूरी सामग्री की दुकानें भी पूर्णतया बंद है.