दौसा. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के गढ़ हिम्मत सिंह गांव में सोमवार सुबह दंपती के कुएं में गिरने (Husband and wife found in well in Dausa) की सूचना मिली. मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में गिरे दंपती को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दोनों को इलाज के लिए मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने अनोखी मीणा को मृत घोषित कर दिया.
उसके पति धर्मवीर को गंभीर हालत में मंडावर से दौसा रेफर कर दिया गया, इसके बाद दौसा जिला अस्पताल से भी चिकित्सकों ने गंभीर उसे जयपुर रैफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि करीब 10 दिन पहले दंपती के बच्चों और पड़ोसियों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था और इस झगड़े में दोनों ही पक्ष की तरफ से परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए थे. जबसे बच्चों पर मुकदमा दर्ज हुआ था तभी से पति-पत्नी अवसाद में थे. इस पूरे मामले में मृतका के लड़के ने मंडावर थाने में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज (Son filed a murder case in Mandawar) कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें- राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला
पढ़ें- उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कारणों का खुलासा नहीं