ETV Bharat / state

दौसाः सरकारी डॉक्टर्स के घरों में चल रहे अवैध हॉस्पिटल, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट - मानव अधिकार आयोग

जिला चिकित्सालय के सरकारी चिकित्सको की ओर से इलाज के नाम पर आम जनता को लूटने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

illegal hospitals of dausa, दौसा के अवैध अस्पताल
अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 11:49 AM IST

दौसा. जिला चिकित्सालय के सरकारी चिकित्सकों की ओर से आम जनता को इलाज के नाम पर लूटने का मामला सामने आया था. जिसमें संभागीय आयुक्त की जांच और डांट फटकार में कई चिकित्सकों को चार्जशीट दिया गया था. इसके बाद अब इस पूरे मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है.

पढ़ेंः बहनों के साथ अवैध संबंध होने पर चार दोस्तों ने की थी हत्या, गर्दन काट कर खेत में फेंका दोस्त का शव

संबंधित अधिकारियों को चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि दौसा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक घरों में मेडिकल स्टोर चल रहे हैं और जांच के नाम पर निजी लैबोरेट्री में मरीजों को भेज रहे हैं. इस तरह के अवैध कारोबार से भोली-भाली जनता को सरकारी चिकित्सक इलाज के नाम पर खुलेआम लूट रहे हैं.

illegal hospitals of dausa, दौसा के अवैध अस्पताल
मानव अधिकार द्वारा मांगी गई रिपोर्ट

सरकारी कर्मचारी होते हुए भी चिकित्सक अवैध कारोबार कर रहे हैं. इससे जनता को ही नहीं सरकार को भी नुकसान हो रहा है. जो कि मानव हितों के विपरीत है. राज्य सरकार के चिकित्सकों का कर्तव्य और दायित्व है कि जनता का जिम्मेदारी से इलाज करे.

पढ़ेंः सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

आयोग के अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा विभाग निर्देशक, संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर, एसपी और औषधी नियंत्रक राजस्थान को नोटिस जारी कर पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट और कार्रवाई कर के 18 जनवरी तक के लिए अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया है.

दौसा. जिला चिकित्सालय के सरकारी चिकित्सकों की ओर से आम जनता को इलाज के नाम पर लूटने का मामला सामने आया था. जिसमें संभागीय आयुक्त की जांच और डांट फटकार में कई चिकित्सकों को चार्जशीट दिया गया था. इसके बाद अब इस पूरे मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है.

पढ़ेंः बहनों के साथ अवैध संबंध होने पर चार दोस्तों ने की थी हत्या, गर्दन काट कर खेत में फेंका दोस्त का शव

संबंधित अधिकारियों को चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि दौसा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक घरों में मेडिकल स्टोर चल रहे हैं और जांच के नाम पर निजी लैबोरेट्री में मरीजों को भेज रहे हैं. इस तरह के अवैध कारोबार से भोली-भाली जनता को सरकारी चिकित्सक इलाज के नाम पर खुलेआम लूट रहे हैं.

illegal hospitals of dausa, दौसा के अवैध अस्पताल
मानव अधिकार द्वारा मांगी गई रिपोर्ट

सरकारी कर्मचारी होते हुए भी चिकित्सक अवैध कारोबार कर रहे हैं. इससे जनता को ही नहीं सरकार को भी नुकसान हो रहा है. जो कि मानव हितों के विपरीत है. राज्य सरकार के चिकित्सकों का कर्तव्य और दायित्व है कि जनता का जिम्मेदारी से इलाज करे.

पढ़ेंः सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

आयोग के अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा विभाग निर्देशक, संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर, एसपी और औषधी नियंत्रक राजस्थान को नोटिस जारी कर पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट और कार्रवाई कर के 18 जनवरी तक के लिए अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.