मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के मेहंदीपुर बालाजी में हुई तेज बारिश से बालाजी मंदिर मुख्य मार्ग में पानी जमा हो गया है. वहीं, जिले में बुधवार को हुई मानसून की दुसरी सबसे तेज बारिश के चलते खरीफ की फसलों में नई जान आ गई है. बता दें कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बारिश से जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है तो वहीं दूसरी तेज बारिश की वजह से लोगों के दुकाने में बारिश का पानी भर गया है.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल छाया हुआ था. बावजूद इसके अच्छी बारिश नहीं हो रही थी और यहां के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. जिसके बाद बुधवार शाम होते ही जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.
तेज बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है. जिससे की राहगीरों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. जिससे यहां के रहवासियों को काफी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ें: दौसा: बांदीकुई में संपूर्ण लॉकडाउन, कोरोना से लड़ने को उठाया कदम
तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर…
मानसून की सबसे अच्छी दुसरी बारिश को क्षेत्र में दर्ज किया गया है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से फसलों को अच्छा लाभ होगा. वहीं खरीफ की फसल में बाजरा, मूंगफली, ग्वार सहित सभी फसलों में किसानों को इस बारिश से काफी लाभ मिलेगा. किसानों के लिए यह बारिश नया जीवन दान है. इसके चलते किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.