दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान में लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों में क्रेशर संचालकों के बीच चल रहा विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कुछ दिनों पहले ग्रामीणों की ओर से क्रेशर संचालक के साथ मारपीट करने के बाद पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए सरपंच के भाई प्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले के बाद ग्रामीणों का उग्र आंदोलन शुरू हो गया. जिसके चलते कालवान के दर्जनों महिला-पुरुषों ने रविवार को मानपुर थाने पर उग्र आंदोलन करते हुए थाने का घेराव किया. जिसपर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया था. उसके बाद रविवार को ही ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पर स्थित राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरना स्थल पर पहुंचकर सांसद से मुलाकात की.
हालांकि मामले को लेकर सांसद ने ग्रामीणों को समझा दिया था, लेकिन सोमवार को सरपंच के भाई को छुड़वाने की मांग को लेकर ग्रामीण फिर से उग्र हो गए. जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर आंदोलन किया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिलाओं के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंचे.
पढ़ें: दर्दनाक दास्तां: मोहब्बत में लांघी 'सीमा', पाक में बंदी और अब वतन वापसी की उम्मीद में परिवार...
इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट और जबरदस्ती करने लगे इस दौरान महिलाओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई लोगों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. ऐसे में कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की होने के बाद महिलाएं कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई. ऐसे में सरपंच के भाई प्रकाश को छुड़वाने की मांग को लेकर महिलाएं जिला के मुख्य द्वार पर बैठी हुई हैं.