ETV Bharat / state

ठगों ने महंगे कछुए बेचने का लालच दे पशुपालक को लगाया चूना, ठगे साढ़े 13 लाख रुपए

दौसा के बांदीकुई में ठगों ने एक पशुपालक से साढ़े 13 लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने पशुपालक को लालच दिया था कि वह उनसे कछुए खरीदकर महंगे दामों पर बेच सकता है.

fraud with cattle rearer
पशुपालक को लगाया चूना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 5:14 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में एक पशुपालक को 40 से 50 लाख रुपए में कछुआ बिकने का सपना दिखाकर एक शातिर ठग गिरोह ने साढ़े 13 लाख रुपए ठग लिए. ठगी की वारदात का पता चलने के बाद पशुपालक ने कोलवा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद मीना निवासी गुढ़लिया ने कमलेश बावरिया और राजू बावरिया सहित करीब 5 से 6 लोगों के खिलाफ साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है.

क्या है मामला: पीड़ित रामेश्वर प्रसाद मीना ने बताया कि वह बकरी पालक का काम करता है. 15 मई, 2023 को वह बकरी चराने पास में ही मौजूद रामपुर गांव के शमशान घाट के पास गया था. वहां उसके पास कमलेश बावरिया नाम का एक व्यक्ति आया और कछुए के बारे में पूछने लगा. इसपर पीड़ित ने कहा की कछुआ तो मिल जाएगा, लेकिन तुम उसका क्या करोगे. इस दौरान कमलेश बावरिया ने पीड़ित को लालच में फंसा लिया. कमलेश ने पीड़ित से कहा कि एक कछुआ 40 से 50 लाख में बिकता है.

पढ़ें: Fraud in Jaipur : प्रतिबंधित कंपनी ने अमीर बनने का सपना दिखाकर की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने 17 आरोपी दबोचे

ये है ठगी का पूरा खेल: इस दौरान आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नंबर ले लिए और 16 मई को आरोपी ने पीड़ित के नंबर पर फोन किया, और कहा कि मैंने साढ़े 6 लाख में एक कछुआ ले लिया है. तुम्हें आधे रुपए मिलाने होंगे, बाकी मैं मिला लूंगा. इस दौरान लालच में आए पीड़ित ने गांव में ही एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए उधार लिए और 75 हजार रुपए खुद के पास से मिला लिए. इस दौरान 17 मई को आरोपी कमलेश पीड़ित के घर पहुंचा और पीड़ित को बाइक पर बिठाकर गुढ़ा के पास ले गया. जहां राजू बावरिया और उसकी पत्नी पहले से ही कछुए को लेकर बैठे थे. इस दौरान पीड़ित और शातिर ठग कमलेश ने राजू बावरिया को कछुए के रुपए दे दिए और कछुआ उनसे ले लिया.

पढ़ें: एटीएम से ठगी के 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

कछुए को मरा बताकर पीड़ित को देते चकमा: इसके बाद उसी दिन आरोपी कमलेश ने फोन पर किसी से कछुआ बेचने की बात कर ली. शाम के समय एक कार में सवार होकर एक महिला सहित 5 लोग आए और कछुए को मरा बताकर डील कैंसल कर चले गए. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़ित को नुकसान की भरपाई कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठते रहे. इस दौरान पीड़ित अपने मिलने वालों से कर्ज लेकर आरोपियों से कछुआ खरीदता रहा.

पढ़ें: Special : छठी-सातवीं पास शातिर बदमाश, फर्जी कंपनी बनाना चुटकी का खेल...

पीड़ित ठगों की चाल समझा, तब तक साढ़े 13 लाख गंवाए: जब भी कछुआ बेचने की बात आती, कछुए को मरा बताकर डील कैंसल कर देते. पीड़ित को आरोपियों की यह चाल समझ में आ गई, लेकिन तब तक आरोपियों ने पीड़ित रामेश्वर प्रसाद मीना से साढ़े 13 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद पीड़ित ने कोलवा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दो नामजद आरोपियों सहित 5-6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में एक पशुपालक को 40 से 50 लाख रुपए में कछुआ बिकने का सपना दिखाकर एक शातिर ठग गिरोह ने साढ़े 13 लाख रुपए ठग लिए. ठगी की वारदात का पता चलने के बाद पशुपालक ने कोलवा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद मीना निवासी गुढ़लिया ने कमलेश बावरिया और राजू बावरिया सहित करीब 5 से 6 लोगों के खिलाफ साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है.

क्या है मामला: पीड़ित रामेश्वर प्रसाद मीना ने बताया कि वह बकरी पालक का काम करता है. 15 मई, 2023 को वह बकरी चराने पास में ही मौजूद रामपुर गांव के शमशान घाट के पास गया था. वहां उसके पास कमलेश बावरिया नाम का एक व्यक्ति आया और कछुए के बारे में पूछने लगा. इसपर पीड़ित ने कहा की कछुआ तो मिल जाएगा, लेकिन तुम उसका क्या करोगे. इस दौरान कमलेश बावरिया ने पीड़ित को लालच में फंसा लिया. कमलेश ने पीड़ित से कहा कि एक कछुआ 40 से 50 लाख में बिकता है.

पढ़ें: Fraud in Jaipur : प्रतिबंधित कंपनी ने अमीर बनने का सपना दिखाकर की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने 17 आरोपी दबोचे

ये है ठगी का पूरा खेल: इस दौरान आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नंबर ले लिए और 16 मई को आरोपी ने पीड़ित के नंबर पर फोन किया, और कहा कि मैंने साढ़े 6 लाख में एक कछुआ ले लिया है. तुम्हें आधे रुपए मिलाने होंगे, बाकी मैं मिला लूंगा. इस दौरान लालच में आए पीड़ित ने गांव में ही एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए उधार लिए और 75 हजार रुपए खुद के पास से मिला लिए. इस दौरान 17 मई को आरोपी कमलेश पीड़ित के घर पहुंचा और पीड़ित को बाइक पर बिठाकर गुढ़ा के पास ले गया. जहां राजू बावरिया और उसकी पत्नी पहले से ही कछुए को लेकर बैठे थे. इस दौरान पीड़ित और शातिर ठग कमलेश ने राजू बावरिया को कछुए के रुपए दे दिए और कछुआ उनसे ले लिया.

पढ़ें: एटीएम से ठगी के 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

कछुए को मरा बताकर पीड़ित को देते चकमा: इसके बाद उसी दिन आरोपी कमलेश ने फोन पर किसी से कछुआ बेचने की बात कर ली. शाम के समय एक कार में सवार होकर एक महिला सहित 5 लोग आए और कछुए को मरा बताकर डील कैंसल कर चले गए. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़ित को नुकसान की भरपाई कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठते रहे. इस दौरान पीड़ित अपने मिलने वालों से कर्ज लेकर आरोपियों से कछुआ खरीदता रहा.

पढ़ें: Special : छठी-सातवीं पास शातिर बदमाश, फर्जी कंपनी बनाना चुटकी का खेल...

पीड़ित ठगों की चाल समझा, तब तक साढ़े 13 लाख गंवाए: जब भी कछुआ बेचने की बात आती, कछुए को मरा बताकर डील कैंसल कर देते. पीड़ित को आरोपियों की यह चाल समझ में आ गई, लेकिन तब तक आरोपियों ने पीड़ित रामेश्वर प्रसाद मीना से साढ़े 13 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद पीड़ित ने कोलवा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दो नामजद आरोपियों सहित 5-6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.