दौसा. सिकराय उपखंड में एक अचंभित करने वाली घटना हुई. गनीपुर गांव में कई साल पुराने नीम के खोखले पेड़ से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. आग की लपटों को देखकर ग्रामीण अचंभित हो गए.
गनीपुर गांव में पुराने नीम के पेड़ में आग की लपटें कैसे निकल रही है, ये चर्चा का विषय है. सबसे बड़ी आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि पेड़ से निकलने वाली आग से नीम के पत्तों और टहनियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, कुछ समय बाद ग्रामीणों ने आग में पानी डालकर उसे बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन आग को बुझाने में सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें. राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है कि नीम का यह पेड़ पूर्व सरपंच किशन सहाय के घर के आंगन में लगा हुआ था, जो सैकड़ों साल पुराना था. लिहाजा, यह बिल्कुल खोखला हो चुका है. आग बुझाने का पूरा प्रयास किया गया और कई बार पेड़ के अंदर खोखले इससे में पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझी. ये पूरा नजारा देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. पेड़ के साथ हो रही इस चमत्कारी घटना की खबर आस-पास के लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने पेड़ काटने की मशीन और ट्रैक्टर मंगवा का पेड़ को काटकर आग पर काबू पाया गया.