दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के कस्बे में मंगलवार को बालाजी महाराज के दर्शन को आए श्रद्धालु और सफाई कर्मचारी के बीच हाथापाई हो गई. सफाई कर्मचारी का आरोप है कि लोगों ने छुआ-छूत के चलते उसके साथ मारपीट की है. वहीं श्रद्धालु ने कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने कस्बे की कई दुकानों के सामान को रोड पर फेक दिया. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है और घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.
सफाई कर्मचारी केदार वाल्मीकि ने बताया कि वो कस्बे की साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान बालाजी महाराज के दर्शन को आए कुछ लोगों ने उनसे छुआ-छूत की. जब सफाई कर्मचारी ने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. वहीं बचाने आए युवक नरेश के साथ भी मारपीट की गई.
श्रद्धालु ने ये बताया: वहीं बालाजी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं ने कर्मचारियों पर ही मारपीट (Fight Between Devotee and worker in Mehandipur Balaji) का आरोप लगाया है. सत्येंद्र पुत्र शंकर लाल जाट (48) निवासी बहादुर गढ़ हरियाणा ने बताया कि उनके बेटे युवराज की एक सफाई कर्मचारी से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की है.
ऐसे हुआ घटनाक्रम: मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कस्बे का एक सफाई कर्मचारी समाधि वाली गली के पास झाड़ू लगा रहा था. इस दौरान झाड़ू बालाजी महाराज के दर्शन को आए श्रद्धालु से गलती से टच हो गया. जिसपर श्रद्धालुओं ने सफाई कर्मचारी से झाड़ू छीन लिया और उसे डंडों से मारना शुरू कर दिया. वहीं हरियाणा के बहादुर गढ़ से युवक के साथ आए उसके भाई और पिता ने भी सफाई कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की.
इस दौरान सफाई कर्मचारी को बचाने आए कस्बे के नरेश शर्मा के साथ भी श्रद्धालुओं ने जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से कई जगह वार भी किए. इससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. काफी देर तक इन लोगों ने कस्बे में उत्पात मचाया. इस बात से नाराज होकर कस्बेवासियों ने भी लामबंद होकर सफाई कर्मचारी केदार और नरेश को उनके चुंगल से छुड़वाया और उनकी जमकर धुनाई कर दी.
पुलिस कर रही पूछताछ: मेहंदीपुर बालाजी चौकी पुलिस ने घटना के बाद लक्ष्य पुत्र सत्येंद्र शर्मा (24), सत्येंद्र पुत्र शंकरलाल जाट, युवराज पुत्र सत्येंद्र जाट (18) सभी निवासी बहादुर गढ़ एवं नरेश पुत्र नाथूराम (22) ओर केदार पुत्र रमझा को पकड़कर थाने में बिठा लिया है. वहीं थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि बालाजी कस्बे में झगड़े का मामला आया है. मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.