दौसा. प्रदेश की सबसे चर्चित दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा का कहना है कि शिक्षा से ही समद्धि आती है. महिलाओं के शिक्षित होने से हमारा आने वाला भारत अधिक समृद्ध और खुशहाल बनेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीणा ने बताया कि महिला परिवार की मुख्य धुरी है. इसलिए उन्हें शिक्षित करना जरूरी है.
बीजेपी प्रत्याशी ने देरी से टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहले से ही कार्य करते हैं. वहीं सवाई माधोपुर से दौसा की ओर रुख करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सवाईमाधोपुर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इसलिए सामान्य वर्ग का हक नहीं छीनकर अपने हक की सीट से मैदान में उतरी हैं.
टिकट कटने के बाद से भाजपा के दो दिग्गज नेताओं का क्षेत्र में नजर नहीं आने को लेकर जसकौर मीणा का कहना है कि हम उन्हें जल्द ही मना कर हमारे साथ लाएंगे. जसकौर मीणा का कहना है कि देश में मोदी लहर को नकारा नहीं जा सकता है. सभी जाति धर्म के लोग, व्यापारी और किसान उनके साथ हैं.
वहीं जीतने के बाद प्राथमिकताओं के सवाल पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वो सबसे पहले क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान करेंगीं. साथ ही दौसा को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास करेंगी.