ETV Bharat / state

श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग करना पड़ रहा महंगा, दंबग दे रहे धमकी

दौसा के बांदीकुईं क्षेत्र के मऊखेड़ा गांव में श्मशान पर अतिक्रमण को स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने हटा दिया था. जिसके बाद गुस्साए दबंग अतिक्रमणकारियों ने स्थानीय लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने व मारपीट की धमकी दी है.

dausa encroachment news, encroachment in dausa
श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग करना पड़ रहा महंगा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 1:55 PM IST

दौसा. चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं बांदीकुई उपखंड के मऊखेड़ा गांव के दबंग लोग. उपखंड के मऊ खेड़ा गांव में नाथ समाज के शमशान घाट पर लंबे समय से दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लोगों को परेशान किया जा रहा था, जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में भी परेशानी आ रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के शिकायत पोर्टल 181 पर शिकायत कर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की.

श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग करना पड़ रहा महंगा

शिकायत के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बांदीकुई उपखंड प्रशासन को निर्देश दिए. श्मशान घाट भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया, लेकिन यह अतिक्रमण हटाना गांव के दबंगों को नागवार गुजरा. दबंग अब अतिक्रमण हटाने की मांग करने वाले स्थानीय नाथ समाज के लोगों को धमकियां दे रहे हैं. जिससे भयभीत होकर दर्जनों नाथ समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और दबंगों द्वारा दी जाने वाली धमकियों से परेशान होकर जिला प्रशासन से उन्हें राहत दिलाने की गुहार लगाई.

पढ़ें- जिला स्पेशल टीम पर लगा अफीम की मात्रा कम कर लेन देन का आरोप, आईजी तक पहुंचा मामला

मामले को लेकर पिंटू राम योगी ने बताया कि मऊ खेड़ा में नाथ समाज के श्मशान घाट पर गांव की कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी. राजस्थान सरकार के शिकायत पोर्टल 181 पर शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए श्मशान भूमि से अतिक्रमण तो हटा दिया, लेकिन गुस्साए अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थानीय लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने व मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं.

दौसा. चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं बांदीकुई उपखंड के मऊखेड़ा गांव के दबंग लोग. उपखंड के मऊ खेड़ा गांव में नाथ समाज के शमशान घाट पर लंबे समय से दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लोगों को परेशान किया जा रहा था, जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में भी परेशानी आ रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के शिकायत पोर्टल 181 पर शिकायत कर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की.

श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग करना पड़ रहा महंगा

शिकायत के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बांदीकुई उपखंड प्रशासन को निर्देश दिए. श्मशान घाट भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया, लेकिन यह अतिक्रमण हटाना गांव के दबंगों को नागवार गुजरा. दबंग अब अतिक्रमण हटाने की मांग करने वाले स्थानीय नाथ समाज के लोगों को धमकियां दे रहे हैं. जिससे भयभीत होकर दर्जनों नाथ समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और दबंगों द्वारा दी जाने वाली धमकियों से परेशान होकर जिला प्रशासन से उन्हें राहत दिलाने की गुहार लगाई.

पढ़ें- जिला स्पेशल टीम पर लगा अफीम की मात्रा कम कर लेन देन का आरोप, आईजी तक पहुंचा मामला

मामले को लेकर पिंटू राम योगी ने बताया कि मऊ खेड़ा में नाथ समाज के श्मशान घाट पर गांव की कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी. राजस्थान सरकार के शिकायत पोर्टल 181 पर शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए श्मशान भूमि से अतिक्रमण तो हटा दिया, लेकिन गुस्साए अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थानीय लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने व मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.