ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल का दौसा में दर्जनों जगह हुआ स्वागत, ढाबे पर खुद चाय बनाकर पी - सीएम भजनलाल ने बनाई चाय

सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर जा रहे हैं. इस दौरान वो दौसा जिले से भी गुजरे. जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सीएम शर्मा अपनी यात्रा के दौरान पीपलकी के एक ढाबे पर भी रूके, जहां उन्होंने खुद ही चाय बनाकर पी.

CM Bhajan Lal was welcomed in dausa
सीएम भजनलाल का दौसा में हुआ स्वागत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 5:53 PM IST

चाय दुकानदार से सुनिए

दौसा. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर दौरे पर निकले हैं. भरतपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के गोवर्धन जाएंगे, जहां वो भगवान गिरिराज जी के दर्शन करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री शर्मा दौसा जिले से निकले. इस दौरान दर्जनों जगहों पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

जिले की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वो भांडारेज, सिकंदरा, पीपलकी, मानपुर, लंगड़ा बालाजी, बालाजी मोड़, पटोली, पीपलखेड़ा, महुवा सहित दर्जनों जगहों से गुजरे, जहां विधायक भागचंद टांकड़ा, विक्रम बंशीवाल, रामबिलास मीणा और राजेंद्र मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नए मुख्यमंत्री के स्वागत में चार चांद लगा दिए.

पीपलकी में ली चाय की चुस्की : सिकंदरा से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपलकी के पास एक ढाबे पर बैठकर चाय की चुस्की ली. इस अवसर पर उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई. साथ ही ढाबा संचालक से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने गोवर्धन गिर्राज जी महाराज की जय बोलते हुए कहा कि "मैं हर महीने गोवर्धन जाता हूं". चाय पीने के दौरान करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढाबे पर रुके.

सीएम भजनलाल का दौसा में हुआ स्वागत

पढ़ें : सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आएंगे भजनलाल, गोवर्धन पहुंच करेंगे गिरिराज जी के दर्शन

स्थानीय विधायक की ली जानकारी : पीपलकी के पास ढाबे पर मुंशी चाय वाले रोज की तरह अपनी दिन चर्या में लगे हुए थे. ऐसे में अचानक सीएम को देखकर मुंशी हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान सीएम ने खुद फीकी चाय बनाकर पी. साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भी चाय की चुस्की ली. इस दौरान सीएम ने मुंशी चाय वाले से स्थानीय विधायक के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, जाते समय मुंशी चाय वाले के पैर सीएम ने छुए.

भगवान राम की तरह आए सीएम : ढाबा संचालक मुंशी ने बताया कि जैसे भगवान राम गरीब सबरी के घर पहुंचे थे, ऐसे ही राजस्थान के सीएम हमारे गरीब के ढाबे पर आए. उनके दर्शन ही हमारे लिए काफी है. वहीं, बालाजी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बालाजी महाराज की गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. इस अवसर पर भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सत्यनारायण जैमन, लाखन पांचोली, पवन माचड़ी, सरपंच शिवचरण योगी, संतोष नांदरी, लोकेश मीना, श्याम सिंह सिसोदिया अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के सुभाष चतुर्वेदी, राजू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जिले का प्रशासन मौजूद रहा.

चाय दुकानदार से सुनिए

दौसा. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर दौरे पर निकले हैं. भरतपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के गोवर्धन जाएंगे, जहां वो भगवान गिरिराज जी के दर्शन करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री शर्मा दौसा जिले से निकले. इस दौरान दर्जनों जगहों पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

जिले की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वो भांडारेज, सिकंदरा, पीपलकी, मानपुर, लंगड़ा बालाजी, बालाजी मोड़, पटोली, पीपलखेड़ा, महुवा सहित दर्जनों जगहों से गुजरे, जहां विधायक भागचंद टांकड़ा, विक्रम बंशीवाल, रामबिलास मीणा और राजेंद्र मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नए मुख्यमंत्री के स्वागत में चार चांद लगा दिए.

पीपलकी में ली चाय की चुस्की : सिकंदरा से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपलकी के पास एक ढाबे पर बैठकर चाय की चुस्की ली. इस अवसर पर उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई. साथ ही ढाबा संचालक से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने गोवर्धन गिर्राज जी महाराज की जय बोलते हुए कहा कि "मैं हर महीने गोवर्धन जाता हूं". चाय पीने के दौरान करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढाबे पर रुके.

सीएम भजनलाल का दौसा में हुआ स्वागत

पढ़ें : सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आएंगे भजनलाल, गोवर्धन पहुंच करेंगे गिरिराज जी के दर्शन

स्थानीय विधायक की ली जानकारी : पीपलकी के पास ढाबे पर मुंशी चाय वाले रोज की तरह अपनी दिन चर्या में लगे हुए थे. ऐसे में अचानक सीएम को देखकर मुंशी हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान सीएम ने खुद फीकी चाय बनाकर पी. साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भी चाय की चुस्की ली. इस दौरान सीएम ने मुंशी चाय वाले से स्थानीय विधायक के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, जाते समय मुंशी चाय वाले के पैर सीएम ने छुए.

भगवान राम की तरह आए सीएम : ढाबा संचालक मुंशी ने बताया कि जैसे भगवान राम गरीब सबरी के घर पहुंचे थे, ऐसे ही राजस्थान के सीएम हमारे गरीब के ढाबे पर आए. उनके दर्शन ही हमारे लिए काफी है. वहीं, बालाजी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बालाजी महाराज की गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. इस अवसर पर भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सत्यनारायण जैमन, लाखन पांचोली, पवन माचड़ी, सरपंच शिवचरण योगी, संतोष नांदरी, लोकेश मीना, श्याम सिंह सिसोदिया अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के सुभाष चतुर्वेदी, राजू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जिले का प्रशासन मौजूद रहा.

Last Updated : Dec 19, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.