दौसा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में दौसा जिले के महुआ क्षेत्र में भारी मात्रा में छीजत की बात सामने आई. अधीक्षण अभियंता ने क्षेत्र में छीजत कम करने के लिए बिजली चोरी रोकने की कार्रवाई सक्रियता से करने के निर्देश दिए.
साथ ही बैठक में ये बात भी सामने आई कि महुआ क्षेत्र मे उपभोक्ताओं के घर पर या कृषि क्षेत्र में इस तरह के मीटर लगे हुए हैं कि वो चलते ही नहीं है ऐसे में ये मीटर बंद पड़े हैं और विभाग को फिक्स चार्ज लेना पड़ता है, जबकि उपभोक्ता काफी मात्रा में बिजली का उपयोग करते हैं. ऐसे में कलेक्टर ने बंद पड़े मित्रों को ठीक करने के निर्देश दिए ताकि उपयोग में ली गई बिजली की उचित राशि वसूली जा सके.
इस बैठक में कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले भर के सरकारी विद्यालयों से ऊपर होकर गुजर रही बिजली की लाइनों को तत्काल हटाया जाए और इसकी रिपोर्ट भी पेश की जाए. बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बिजली निगम के अधिकारियों को पाबंद किया कि वे उपभोक्ताओं से संपर्क बनाए रखें और 24 घंटे अपना मोबाइल फोन चालू रखें और उपभोक्ताओं के फोन अटेंड भी करें ताकि लोगों को बिजली संबंधी समस्याएं कम से कम हो सके.
पढ़ें- दौसा : बदमाशों ने तीन अलग-अलग वारदातों को दिया अंजाम...सरकारी जीप भी ले भागे
वहीं, लोगों की ओर से बिजली विभाग पर फर्जी तरीके से बीसीआर भरने के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा ने कहा कि जब भी कहीं विभाग की टीम की ओर से वीसीआर भरे जाते हैं तो पहले पूरे घटनाक्रम की फोटोग्राफी की जाती है. उसके बाद ही वीसीआर भरे जाते हैं फिर भी किसी उपभोक्ता को किसी तरह की कोई दिक्कत है तो अपनी बात को पूरी कमेटी में रख सकता है जिससे कि उसकी समस्या का पूरा समाधान किया जाता है.