दौसा. जिला स्थापना दिवस की 29वीं वर्षगांठ पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन व कर्फ्यू में सहयोग करने पर जिलेवासियों का आभार जताया. वहीं जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि जिला आपका है तो कोई काम ऐसा न करें, जिससे जिले का नाम खराब हो.
दौसा जिला स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सभी जिलेवासियों को शुभकामना दी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन व कर्फ्यू में सहयोग करने पर जिलेवासियों का आभार जताया. जिला कलेक्टर ने कहा कि 10 अप्रैल का दिन दौसा के लिए बहुत ही शुभ है. 29 साल पहले 10 अप्रैल 1992 को दौसा को जिला बनाया गया था. इसीलिए 10 अप्रैल का दिन दौसा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.
यह भी पढ़ें. दौसा में एक की स्कूल को चोरों ने 3 बार बनाया निशाना, मसाले तक नहीं छोड़े
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दौसा के सभी लोगों के और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में से थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर दौसा को जिला बनाया गया था, जो कि आज एक पूर्ण स्वरूप ले चुका है. इसलिए सभी जिलेवासियों को दौसा जिले के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
कलेक्टर ने कहा कि दौसावासियों से एक अपील करता हूं कि जिला आपका है. आगे के लिए भी आप संकल्प लेकर चले कि कभी भी ऐसा कोई काम जिले में ना हो. जिससे जिले का नाम खराब हो, सब मिलकर जिले को विकसित करने के लिए प्रयासरत रहें.