ETV Bharat / state

देवनारायण जयंती: गुर्जर समाज ने लिया बालिका शिक्षा का प्रण, सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे - ETV Bharat Rajasthan News

दौसा में देवनारायण जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज के (Devnarayan Jayanti in Dausa) लोगों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रण लिया. वहीं इस दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगे.

Devnarayan Jayanti in Dausa
दौसा में देवनारायण जयंती
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:58 PM IST

दौसा. देवनारायण जयंती के अवसर पर दौसा के निहालपुरा गांव में देवनारायण मंदिर में मेले का आयोजन (Devnarayan Jayanti in Dausa) किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. मेले में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना, महापौर मुनेश गुर्जर, पूर्व सांसद आरके वर्मा मौजूद रहे.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसी भी समाज की उन्नति का मुख्य आधार शिक्षा को बताया. ऐसे में भगवान देवनारायण की जयंती पर गुर्जर समाज (Fair in Devnarayan temple) के लोगों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रण लिया. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने भी कहा कि सरकार देवनारायण योजना के तहत एसबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है. इसके लिए जगह-जगह छात्रावास बनाए जा रहे हैं.

दौसा में देवनारायण जयंती पर कार्यक्रम

पढ़ें. धौलपुर के मुचकुन्द में भरा लक्खी मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी

वहीं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने कहा कि कई जगहों पर छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता की कमी व गुरुकुलों में अनियमितताएं की शिकायत आई थी, जिनकी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे

पढ़ें. मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

सचिन पायलट के लगाए नारेः कार्यक्रम में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सामने युवाओं ने (Slogans in support of Sachin Pilot) सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं की ओर से नारेबाजी करने के चलते मंत्री ममता भूपेश अपना सम्बोधन भी ढंग से नहीं कर पाई. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंत्री गाड़ी में बैठने लगी तब एक बार फिर से युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

दौसा. देवनारायण जयंती के अवसर पर दौसा के निहालपुरा गांव में देवनारायण मंदिर में मेले का आयोजन (Devnarayan Jayanti in Dausa) किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. मेले में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना, महापौर मुनेश गुर्जर, पूर्व सांसद आरके वर्मा मौजूद रहे.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसी भी समाज की उन्नति का मुख्य आधार शिक्षा को बताया. ऐसे में भगवान देवनारायण की जयंती पर गुर्जर समाज (Fair in Devnarayan temple) के लोगों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रण लिया. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने भी कहा कि सरकार देवनारायण योजना के तहत एसबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है. इसके लिए जगह-जगह छात्रावास बनाए जा रहे हैं.

दौसा में देवनारायण जयंती पर कार्यक्रम

पढ़ें. धौलपुर के मुचकुन्द में भरा लक्खी मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी

वहीं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने कहा कि कई जगहों पर छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता की कमी व गुरुकुलों में अनियमितताएं की शिकायत आई थी, जिनकी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे

पढ़ें. मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

सचिन पायलट के लगाए नारेः कार्यक्रम में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सामने युवाओं ने (Slogans in support of Sachin Pilot) सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं की ओर से नारेबाजी करने के चलते मंत्री ममता भूपेश अपना सम्बोधन भी ढंग से नहीं कर पाई. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंत्री गाड़ी में बैठने लगी तब एक बार फिर से युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.