दौसा. जिले के लवाण थाना क्षेत्र में देवर और भाभी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर लावण थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुतबाकि लवाण थाना क्षेत्र में एक ही घर के दो अलग-अलग कमरों में देवर और भाभी फंदे से झूल गए. आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि मृतका विधवा थी. जिसके पति की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है.
यह भी पढे़ं- अलवर: पूर्व पति को ब्लैकमेल कर रही थी महिला, 90 हजार रिश्वत लेते पुलिस ने किया गिरफ्तार
लवाण थानाधिकारी प्रेमलता ने बताया कि मृत देवर, मृतका के चाचा ससुर का बेटा था. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगा रहा है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है. अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने पर ही कुछ खुलासा हो पाएगा. फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गय है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.