दौसा. महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर राजपूत महासभा ने दौसा के जयपुर बाईपास मोड़ पर महाराणा प्रताप सर्किल बनाने की मांग की है. राजपूत महासभा की ओर से गुरुवार को सुबह राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. जिसमें प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारकर आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा भी ली.
समाज के लोगों ने युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिन कठोर परिस्थितियों में भी महाराणा प्रताप ने संघर्ष कर हार नहीं मानी थी. उसी तरह हमें भी अपने जीवन में कठोर परिश्रम करना चाहिए और जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए.
इस दौरान समाज के लोगों ने दौसा में महाराणा प्रताप सर्किल बनाने की मांग भी की. राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि दौसा- जयपुर बाईपास पर महाराणा प्रताप सर्किल बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन, सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि दौसा ही नहीं प्रदेश के भी कई नेता इस सर्किल बनाने की मांग को लेकर प्रयासरत है. दौसा बाईपास पर महाराणा प्रताप सर्किल बनना चाहिए जो कि आगामी समय में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होगा.