दौसा. जिले में लालसोट उपखंड के महरिया गांव में 10 दिन पूर्व एक पुजारी परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन पुलिस की ओर से ना हीं कोई कार्रवाई की गई और ना हीं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. इस मामले में बुधवार को अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ की ओर से कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई.
बताया जा रहा है कि महरिया गांव में गांव के ही एक पुजारी परिवार पर कुछ लोगों ने 12 जुलाई को जानलेवा हमला बोल दिया था. इस हमले में पुजारी सहित उसके बेटों के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. दरअसल, गांव के ही कुछ लोग पुजारी के घर और जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी के लिए आए दिन उनके परिवार पर इन दबंगों की ओर से हमला किया जाता है.
पढ़ें- भीलवाड़ा : बाइक चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार...महाराष्ट्र में करते थे कारोबार
इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. इस पूरे मामले में मंडावरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार एवं अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ में नाराजगी है. इसी नाराजगी के चलते पुजारी महासंघ की ओर से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है.