दौसा. जिले के मेंहदीपुर बालाजी इलाके में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया.पूरा मामला जिले के नांदरी गांव का है जहां एक युवक ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की नांदरी गांव में एक युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पहुंची और तफ्तीश की.
मृतक युवक नांदरी का रहने वाला था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं युवक ने खुदकुशी क्यों की इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे तफ्तीश कर रही है.
पेट्रोल पंप पर रहा सन्नाटा, मांगें न मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल...
प्रदेश में शनिवार को डीजल और पेट्रोल पंपों की हड़ताल रही. सभी पेट्रोल पंप सुबह से ही बंद रहे. नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी व एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर मांग की कि अन्य प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर को कम किया जाए. इससे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी.
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा का कहना है कि राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में डीजल और पेट्रोल पर दोगुना से भी अधिक टैक्स की राशि वसूली जा रही है जिससे यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत अधिक है. ऐसे में लोग राजस्थान से बाहर आने जाने वाले अपने वाहनों में बाहर से ही अधिक डीजल पेट्रोल भरवाते हैं जिससे कि हमारे पेट्रोल पंप पर बिक्री दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और पेट्रोल पंप व स्टाफ का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: चिकित्सक और उसके परिवार को जान से मारने की साजिश रचने वाला शातिर नौकर गिरफ्तार
इस समस्या को लेकर हमने कई बार पेट्रोल पंप एसोसिएशन के माध्यम से ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री व सरकार को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है और यदि अब भी सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.