ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद मीणा ने कोरोना वॉरियर्स को पुष्प देकर की हौसला अफजाई

शनिवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा पहुंचे. जहां उन्होनें सभी कोरोना वॉरियर्स को फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की.

दौसा न्यूज़,  राज्यसभा सांसद,  किरोड़ी लाल मीणा , फूल देकर की हौसला अफजाई,  कोरोना अपडेट,  Dausa News  ,Rajya Sabha MP,  Kirodi Lal Meena , Encouragement by giving flowers,  Corona update
पुष्प देकर की हौसला अफजाई
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:40 PM IST

दौसा. शनिवार शाम राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचाव में लगे सभी कोरोना वॉरियर्स को गुलाब के पुष्प भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में शामिल सभी करोना वॉरियर्स सफाई कर्मी, चिकित्सा कर्मी, नर्सिंग स्टाफ को किरोड़ी लाल मीणा ने फूल दिए.

राज्यसभा सांसद मीणा ने कोरोना वॉरियर्स को पुष्प देकर की हौसला अफजाई

इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में आ चुका है. ऐसे में इस संकट की घड़ी में हमारे कोरोना वॉरियर्स तन मन से लोगों की सेवा कर रहे हैं. इन लोगों को की हौसला अफजाई करना बहुत जरूरी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने एमबीबीएस किया है और मेरी नॉलेज इनके किसी काम आ सके इसलिए मैं दौसा आया हूं.

ये पढ़ें- दौसा के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं, लॉकडाउन में सहयोग करने का जताया जनता का आभार

वहीं मीणा ने भीलवाड़ा मॉडल को अपनाने कि बात भी कही. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के लोगों ने वहां के प्रशासन को सहयोग किया, सभी लोग क्वॉरेंटाइन हो गए है. इसलिए हमें भी जांच करवानी चाहिए, चिकित्सा कर्मियों और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और इस संकट की घड़ी में सबको क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए. जिससे कि इस महामारी से लड़ा जा सके. मीणा ने बताया कि संकट की घड़ी में पूरा देश डब्ल्यूएचओ और जिला प्रशासन सब यही अपील कर रहे हैं, कि घर में ही रहें, कहीं नहीं जाए. इसलिए सब अपने आप को क्वॉरेंटाइन ही करके रखें और सोशल डिस्टेंस की पालना करें.

दौसा. शनिवार शाम राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचाव में लगे सभी कोरोना वॉरियर्स को गुलाब के पुष्प भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में शामिल सभी करोना वॉरियर्स सफाई कर्मी, चिकित्सा कर्मी, नर्सिंग स्टाफ को किरोड़ी लाल मीणा ने फूल दिए.

राज्यसभा सांसद मीणा ने कोरोना वॉरियर्स को पुष्प देकर की हौसला अफजाई

इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में आ चुका है. ऐसे में इस संकट की घड़ी में हमारे कोरोना वॉरियर्स तन मन से लोगों की सेवा कर रहे हैं. इन लोगों को की हौसला अफजाई करना बहुत जरूरी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने एमबीबीएस किया है और मेरी नॉलेज इनके किसी काम आ सके इसलिए मैं दौसा आया हूं.

ये पढ़ें- दौसा के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं, लॉकडाउन में सहयोग करने का जताया जनता का आभार

वहीं मीणा ने भीलवाड़ा मॉडल को अपनाने कि बात भी कही. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के लोगों ने वहां के प्रशासन को सहयोग किया, सभी लोग क्वॉरेंटाइन हो गए है. इसलिए हमें भी जांच करवानी चाहिए, चिकित्सा कर्मियों और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और इस संकट की घड़ी में सबको क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए. जिससे कि इस महामारी से लड़ा जा सके. मीणा ने बताया कि संकट की घड़ी में पूरा देश डब्ल्यूएचओ और जिला प्रशासन सब यही अपील कर रहे हैं, कि घर में ही रहें, कहीं नहीं जाए. इसलिए सब अपने आप को क्वॉरेंटाइन ही करके रखें और सोशल डिस्टेंस की पालना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.