दौसा. मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों पर लग्जरी गाड़ियां चुराने का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक पहलाद कृष्णनिया ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी थाने में लग्जरी गाड़ियां चुराने का मामला दर्ज हुआ था, जिसको लेकर बालाजी थाना एसएचओ नरेश शर्मा ने कार्यवाई. जिसमें उत्तर प्रदेश से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि वाहन चोरी गैंग का मुख्य आरोपी सूरज तोमर, शिवम भदौरिया, इमरान खान, अभिजीत उर्फ लाला, हिमांशु और विनय शर्मा को गिरफ्तार किया गया गया है. आरोपियों पर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाएं सुरक्षित नहीं : गुलाबचंद कटारिया
बालाजी थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि मुलजिम लग्जरी गाड़ियों के चालकों से या तो गाड़ी किराए पर करके ले जाते हैं या फिर उनसे लिफ्ट मांग कर उनके साथ कुछ समय में फ्रेंडली बनकर उन्हें चाय पिलाते उनके साथ होटल में ठहरते हैं. फिर होटल में चालक को नशीली दवा खिलाकर उसे सुला देते और गाड़ी लेकर फरार हो जाते. वे पहले से ही तय किए गए गाड़ी खरीददार को गाड़ी बेच कर मौके से फरार हो जाते थे.