दौसा. सांसद जसकौर मीणा ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस में चल रहे आंतरिक विवाद के चलते कांग्रेस के विधायकों की ओर से एसटी एससी व अल्पसंख्यक विधायकों के साथ किए जा रहे पक्षपात के बयान पर निशाना साधा. सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि यदि कांग्रेस के विधायकों का कांग्रेस में दम घुटता है, तो वह भाजपा में आए हम उनका स्वागत करते हैं. शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र दौसा पहुंची सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि कांग्रेस को एसटी एससी या अल्पसंख्यक वर्ग सिर्फ वोट लेते समय ही याद आते हैं. बाकी सब छलावा है.
सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि यदि नेता राष्ट्रहित व सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहे, वह इन सब विवादों से ऊपर उठकर काम करना चाहे तो हमारे साथ आए हम स्वागत करते हैं. कांग्रेस में तो सिर्फ चुनाव के समय वोट बैंक के लिए याद किया जाता है. विधायक रमेश मीणा की राहुल गांधी से मुलाकात नहीं होने पर इस्तीफा देने वाले बयान को लेकर भी सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि यह अच्छी बात है. आत्म सम्मान जरूरी होता है.
पढ़ें: प्रदेश में 27 महीने से सरकार ही अपनी सरकार को बचाने में लगी विकास के काम ठप पड़ा : अर्जुन लाल मीणा
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक रमेश मीणा ने हाल ही में एक बयान देकर यह कहा था कि संसद में एसटी एससी विधायकों के खिलाफ पक्षपात होता है. उनके कार्य नहीं किए जाते. उनकी सुनवाई नहीं होती, जिसके बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी उनके समर्थन में आ गए और उन्होंने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हां प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए की एसटीएससी विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही. उनके कार्य नहीं हो रहे. उनके कहने के अनुसार प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो रहे, जिसके चलते प्रदेश के एसटी एससी के विधायक सरकार से परेशान हैं.