दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के मीनापाड़ा गांव में शनिवार देर रात पति-पत्नी में मोबाइल पर बातचीत को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी पति कालूराम मीणा शराब पीने का आदी है. शराब के नशे में आए दिन घर में झगड़े और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया. जिसके बाद पत्नी के साथ मारपीट की. इस मारपीट में डंडे से किए प्रहार से पत्नी के सिर में अधिक चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय की मोर्चरी में शव रखवाया व आरोपी कालूराम को हिरासत में लेकर जांच शुरू की.
मामले को लेकर मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि मीनापाड़ा गांव में किसी महिला की हत्या कर दी गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो कालूराम मीणा और उसकी पत्नी किशमिश में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा होना बताया गया. जिसमें पति कालूराम ने पत्नी को डंडे से सिर में मारा. इस वजह से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दौसा : CAA के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय में भड़की आग, NRC का भी किया विरोध
आरोपी कालूराम बोरिंग करने का कार्य करता है. वह शराब के नशे का आदी है. मृतका के परिजनों के अनुसार शराब के नशे में वह आए दिन घर में मारपीट और क्लेश करता रहता था. जिसके चलते उसके घर में उसकी पत्नी उसके बीच मोबाइल की बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद मारपीट में पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.