दौसा. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. दूसरे दिन भी लोग घरों में कैद रहे. इस दौरान जिला प्रशासन ने प्राकृतिक महामारी से निजात पाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की है. कर्फ्यू के दूसरे दिन जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की कि कर्फ्यू समाप्त नहीं हुआ है बल्कि अभी शुरू हुई है.
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस प्राकृतिक महामारी से निजात पाने के लिए एकजुट होकर जंग लड़नी है. ऐसे में जब तक अनिवार्य ना हो घरो से बाहर ना निकले. राज्य सरकार के 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन थोड़ा सख्त नजर आया. पुलिस प्रशासन ने शहर में चारों तरफ बैरिकेडिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को सख्ती से शहर में प्रवेश करने से रोका.
शहर के सैंथल मोड़ गांधी सर्किल सोमनाथ चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने अंदर आने-जाने वाले लोगों को रोककर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों की पूछताछ की. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करने के सख्त निर्देश हैं, ऐसे में लोग घरों से ना निकले.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर दौसा में लागू रहा जनता कर्फ्यू, बाजार पूरी तरह बंद
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि राशन की दुकान और सब्जी मंडी व्यापार एसोसिएशन के लोगों से बात कर ली गई है, सभी को निर्देश दे दिए गए हैं कि इस लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की कालाबाजारी ना हो. सभी वस्तुएं आमजन को वाजिब दामों में मिले. अगर कालाबाजारी की शिकायत मिलती है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.