दौसा. जिले में संचालित मोबाइल कंपनियों के टावर अब जल्द ही बंद हो सकते हैं. जिसको लेकर नगर परिषद ने सीज करने की पूरी कमर कस ली है. इन कंपनियों को चेतावनी का नोटिस भी भिजवाया जा चुका है. यदि ऐसा हुआ तो मोबाइल उपभोक्ताओं का हाहाकार मच सकता है. वर्तमान समय में अधिकांश लोग पूरी तरह मोबाइल पर निर्भर हैं. ऐसे में यदि अचानक सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क बंद हो जाते हैं, तो लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
जिला परिषद के राजस्व अधिकारी श्याम लाल जांगिड़ के मुताबिक राज्य सरकार के नए सर्कुलर के अनुसार मोबाइल टावर कंपनियों के नियमितीकरण के लिए पैसे जमा करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से इन टावर कंपनियों को 6 महीने का समय दिया था. वह समय कब का निकल चुका है. उसके बावजूद भी नगर परिषद ने इनको 30 दिन में नियमितीकरण के लेटर सहित बकाया रकम जमा करवाने के लिए समय दिया है. यदि फिर भी मोबाइल टावर कंपनियां बकाया पैसा जमा नहीं करवाती हैं. तो जल्द ही मोबाइल टावरों को सीज कर दिया जाएगा.
राजस्व अधिकारी श्याम लाल जांगिड़ ने बताया कि बीएसएनल, जिओ, एटीसी, सहित कई मोबाइल टावर कंपनी है. जो कि मोबाइल कंपनियों को नेटवर्क उपलब्ध करवाती है. उन सभी कंपनियों में कुल मिलाकर 50 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया है. यदि जल्द भुगतान नहीं करवाया गया तो सभी टावरों को सीज कर दिया जाएगा. जिसका सीधा सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है.