दौसा. कोरोना संक्रमण के चलते दौसा में लगे कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा सख्त होता नजर आ रहा है. वहीं, अब शहर के 22 वार्ड में लगे कर्फ्यू पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी. दरअसल, कर्फ्यू ग्रस्त 22 वार्डों में अधिकांश ऐसी संकरी गलियां है, जहां पर पुलिस का वाहन नहीं पहुंच पाता.
कर्फ्यू ग्रस्त 22 वार्डों में पुलिस को पहुंचने में भी समय लगता है. ऐसे में लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर लोगों पर सख्ती से नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा लेने जा रही है.
पढ़ें: जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
गुरुवार को दौसा दौरे पर आए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि वैसे तो दौसा पुलिस कर्फ्यू पालना के लिए एतिहात बरत रही है. लेकिन, गलियों में लोग एकत्रित हो जाते हैं. उन्हें रोकने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा. इससे लोगों पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरा कमांड टीम फौरन गश्ती दल और कोतवाली पुलिस को सूचना देगी, जो कि फौरन मौके पर पहुंचकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी.
बता दें कि गुरुवार को दौसा पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कोतवाली थाने में पुलिस अधिकारियों से बैठक लेकर जिला मुख्यालय पर लगे कर्फ्यू का फीडबैक लिया. साथ ही कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.