दौसा. जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में कोरोना प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी कोरोना काल में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों, सरकार की एडवाइजरी और लोगों को विभिन्न तरह की जानकारियां देने के लिए लगाई गई है.
कोरोना प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने, वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट और अनलॉक में आगे के लिए क्या गाइडलाइन रहेगी और किस तरह हमेशा कोरोना से बचना है, उन सबकी जानकारी जनता को देने के लिए प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है
पढ़ेंः वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 175 प्रवासी पहुंचे जयपुर
साथ ही जागरूकता अभियान के तहत सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कोरोना प्रदर्शनी का 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालन होगा. जिसमें जिले के आम लोग आकर यहां निशुल्क इसे देखकर कोरोना संबंधित विभिन्न जानकारियां ले सकते हैं. कोरोना प्रदर्शनी का शुभारंभ 1 जुलाई को डॉक्टर डे के उपलक्ष में किया गया.
जिसका मुख्य उद्देश्य भी यही है कि कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जो बेहतरीन कार्य किए हैं, वह आम जनता तक पहुंचे और जन-जन को इस बात की जानकारी मिले सके कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने कितनी मेहनत की है.
पढ़ेंः 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों ने बेहतरीन कार्य किया है. आम जनता ने भी सरकार की गाइडलाइन का पालन किया है. ऐसे में जनता से उम्मीद है कि अब अनलॉक में कोरोना से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालन करते रहेंगे. आम जनता यह ना समझे कि लॉकडाउन खत्म हो गया तो कोरोना भी खत्म हो गया है, अभी कोरोना से लड़ने के लिए काफी मेहनत करनी है. ऐसे में इस प्रदर्शनी से कोरोना को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी ले सकते हैं.