दौसा. कोरोना संक्रमित की जयपुर में मौत होने के बाद गुपचुप तरीके से उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 3 लोगों और एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. नगर परिषद के एक्सईएन खेमराज मीणा ने पूर्व पार्षद नासिर खान, सरफराज खान, जिमी उर्फ जावेद खान और एंबुलेंस चालक नदीम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
एक्सईएन खेमराज ने बताया कि एंबुलेंस चालक नजीम खान बीमारी का बहाना बनाकर नसीर खान, सरफराज खान को एंबुलेंस से जयपुर ले गया था. जहां पर ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए और इनके द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया, जिसको लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि दौसा के नागौरी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति पिंकी खान की जयपुर के लूणावास में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. वर्तमान मृतक व्यक्ति अपने परिवार सहित जयपुर के लूणावास में रहता है. जिसके चलते एंबुलेंस चालक के साथ मृतक के तीनों भाई एंबुलेंस से जयपुर पहुंच गए. मृतक व्यक्ति के परिजनों के संपर्क में आए और उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. इसके बाद वापस गुपचुप तरीके से ही एंबुलेंस से दौसा पहुंचे.
पढ़ें- उदयपुर: पुलिस कांस्टेबल की Corona रिपोर्ट Positive आने के बाद मचा हड़कंप
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उन्होंने घर आकर इसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं दी और परिजनों व अन्य लोगों से भी मिले. बाद में मामले की भनक लगने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम पहुंची. एंबुलेंस चालक समेत तीनों भाइयों व उनके परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में ले जाकर आइसोलेट किया. मंगलवार को आरोपी सहित 9 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दिए. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.