ETV Bharat / state

दौसा नगर परिषद में निर्दलीयों के समर्थन से ही बन पाएगा बोर्ड - निर्दलीयों के समर्थन से बनेगा बोर्ड

दौसा नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा है. 55 वार्डों के लिए चुने गए इन प्रत्याशियों में कांग्रेस को अधिक वोट मिले हैं, लेकिन निर्दलीयों के समर्थन से ही बोर्ड बन पाएगा. नगर परिषद के 55 वार्डों के परिणाम में कांग्रेस के 24, भाजपा के 15, 14 निर्दलीय और बसपा के 2 प्रत्याशी जीते हैं.

dausa news, dausa city council, board will be formed
दौसा नगर परिषद में निर्दलीयों के समर्थन से ही बन पाएगा बोर्ड
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:21 PM IST

दौसा. नगर परिषद चुनाव में रविवार को जारी की गई परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. 55 वार्डों के लिए चुने गए इन प्रत्याशियों में कांग्रेस को अधिक वोट मिले हैं, लेकिन निर्दलीयों के समर्थन से ही बोर्ड बनना तय है. नगर परिषद के 55 वार्डों के परिणाम में कांग्रेस के 24, भाजपा के 15, निर्दलीय 14 और बसपा के 2 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. अब दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों के साथ समीकरण साधने में जुटी हुई है. नगर परिषद सभापति के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना है. इसके लिए दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों को साधने में लगी हुई है.

चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी

वार्ड 1 से राधा जायसवाल (भाजपा), वार्ड 2 से अक्षय पांचाल (कांग्रेस), वार्ड 3 से कबिता गुर्जर (निर्दलीय), वार्ड 4 से मंजू मीना (निर्दलीय), वार्ड 5 से किशन लाल महावर (कांग्रेस), वार्ड 6 से कविता (निर्दलीय), वार्ड 7 से ममता चौधरी (कांग्रेस), वार्ड 8 से माया शर्मा (भाजपा), वार्ड 9 से दिव्या चौधरी (कांग्रेस), वार्ड 10 से आशा खंडेलवाल (भाजपा), वार्ड 11 से प्रदीप जौण (कांग्रेस), वार्ड 12 से सुनिता सैनी (कांग्रेस), वार्ड 13 से श्रीराम सोनी भाजपा, वार्ड 14 से परवीन बेगम (कांग्रेस), वार्ड 15 से शाहनवाज सन्नी (निर्दलीय), वार्ड 16 से मीरा देवी (कांग्रेस), वार्ड 17 से मोहन लाल प्रजापत (कांग्रेस) और वार्ड 18 से मुकेश अलूदा (निर्दलीय) विजय घोषित हुए हैं.

वहीं वार्ड 19 से आशिष आचार्य (निर्दलीय), वार्ड 20 से ममता सैनी (भाजपा), वार्ड 21 से मुकेश मीणा (बीजेपी), वार्ड 22 से पूरण सैनी (बीजेपी), वार्ड 23 से विपिन डंडोरिया (बीजेपी), वार्ड 24 से राहुल बंशीवाल (बीजेपी), वार्ड 25 से कृष्णा (बीजेपी), वार्ड 26 से जया कुमारी (निर्दलीय), वार्ड 27 से राम सहाय (कांग्रेस), वार्ड 28 से जितेंद्र महावर (कांग्रेस), वार्ड 29 से हाफिस (निर्दलीय), वार्ड 30 से सुभाष गुर्जर (निर्दलीय), वार्ड 31 से कोमल महावर (निर्दलीय), वार्ड 32 से यास्मीन (बसपा), वार्ड 33 से मुकेश कुमार नारायणा (कांग्रेस), वार्ड 34 से परवीन बानो (कांग्रेस), वार्ड 35 से सदीक अहमद (निर्दलीय), वार्ड 36 से रेशम देवी (कांग्रेस), वार्ड 37 से जितेंद्र (कांग्रेस), वार्ड 38 से पुष्पा घोषी (बीजेपी) और वार्ड 39 से कालूराम (बसपा) विजय घोषित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

साथ ही वार्ड 40 से लेखराज गुर्जर (कांग्रेस), वार्ड 41 से विनोद कुमार (कांग्रेस), वार्ड 42 से इंदिरा (निर्दलीय), वार्ड 43 से धर्मेंद्र (निर्दलीय), वार्ड 44 से कल्पना जेमन (कांग्रेस), वार्ड 45 से पुष्पा कवर (बीजेपी), वार्ड 46 से ममता शर्मा (कांग्रेस), वार्ड 47 से प्रेम देवी (कांग्रेस), वार्ड 48 से सियाराम सत्तावन (निर्दलीय), वार्ड 49 से जितेंद्र शर्मा (बीजेपी), वार्ड 50 से अलका शर्मा (बीजेपी), वार्ड 51 से शारदा माल (कांग्रेस), वार्ड 52 से दिनेश मीना (बीजेपी), वार्ड 53 से संतोष मीना (कांग्रेस), वार्ड 54 से मीरा देवी (कांग्रेस) और वार्ड 55 से कमलेश मीना (कांग्रेस) विजय घोषित हुए हैं.

दौसा. नगर परिषद चुनाव में रविवार को जारी की गई परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. 55 वार्डों के लिए चुने गए इन प्रत्याशियों में कांग्रेस को अधिक वोट मिले हैं, लेकिन निर्दलीयों के समर्थन से ही बोर्ड बनना तय है. नगर परिषद के 55 वार्डों के परिणाम में कांग्रेस के 24, भाजपा के 15, निर्दलीय 14 और बसपा के 2 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. अब दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों के साथ समीकरण साधने में जुटी हुई है. नगर परिषद सभापति के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना है. इसके लिए दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों को साधने में लगी हुई है.

चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी

वार्ड 1 से राधा जायसवाल (भाजपा), वार्ड 2 से अक्षय पांचाल (कांग्रेस), वार्ड 3 से कबिता गुर्जर (निर्दलीय), वार्ड 4 से मंजू मीना (निर्दलीय), वार्ड 5 से किशन लाल महावर (कांग्रेस), वार्ड 6 से कविता (निर्दलीय), वार्ड 7 से ममता चौधरी (कांग्रेस), वार्ड 8 से माया शर्मा (भाजपा), वार्ड 9 से दिव्या चौधरी (कांग्रेस), वार्ड 10 से आशा खंडेलवाल (भाजपा), वार्ड 11 से प्रदीप जौण (कांग्रेस), वार्ड 12 से सुनिता सैनी (कांग्रेस), वार्ड 13 से श्रीराम सोनी भाजपा, वार्ड 14 से परवीन बेगम (कांग्रेस), वार्ड 15 से शाहनवाज सन्नी (निर्दलीय), वार्ड 16 से मीरा देवी (कांग्रेस), वार्ड 17 से मोहन लाल प्रजापत (कांग्रेस) और वार्ड 18 से मुकेश अलूदा (निर्दलीय) विजय घोषित हुए हैं.

वहीं वार्ड 19 से आशिष आचार्य (निर्दलीय), वार्ड 20 से ममता सैनी (भाजपा), वार्ड 21 से मुकेश मीणा (बीजेपी), वार्ड 22 से पूरण सैनी (बीजेपी), वार्ड 23 से विपिन डंडोरिया (बीजेपी), वार्ड 24 से राहुल बंशीवाल (बीजेपी), वार्ड 25 से कृष्णा (बीजेपी), वार्ड 26 से जया कुमारी (निर्दलीय), वार्ड 27 से राम सहाय (कांग्रेस), वार्ड 28 से जितेंद्र महावर (कांग्रेस), वार्ड 29 से हाफिस (निर्दलीय), वार्ड 30 से सुभाष गुर्जर (निर्दलीय), वार्ड 31 से कोमल महावर (निर्दलीय), वार्ड 32 से यास्मीन (बसपा), वार्ड 33 से मुकेश कुमार नारायणा (कांग्रेस), वार्ड 34 से परवीन बानो (कांग्रेस), वार्ड 35 से सदीक अहमद (निर्दलीय), वार्ड 36 से रेशम देवी (कांग्रेस), वार्ड 37 से जितेंद्र (कांग्रेस), वार्ड 38 से पुष्पा घोषी (बीजेपी) और वार्ड 39 से कालूराम (बसपा) विजय घोषित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

साथ ही वार्ड 40 से लेखराज गुर्जर (कांग्रेस), वार्ड 41 से विनोद कुमार (कांग्रेस), वार्ड 42 से इंदिरा (निर्दलीय), वार्ड 43 से धर्मेंद्र (निर्दलीय), वार्ड 44 से कल्पना जेमन (कांग्रेस), वार्ड 45 से पुष्पा कवर (बीजेपी), वार्ड 46 से ममता शर्मा (कांग्रेस), वार्ड 47 से प्रेम देवी (कांग्रेस), वार्ड 48 से सियाराम सत्तावन (निर्दलीय), वार्ड 49 से जितेंद्र शर्मा (बीजेपी), वार्ड 50 से अलका शर्मा (बीजेपी), वार्ड 51 से शारदा माल (कांग्रेस), वार्ड 52 से दिनेश मीना (बीजेपी), वार्ड 53 से संतोष मीना (कांग्रेस), वार्ड 54 से मीरा देवी (कांग्रेस) और वार्ड 55 से कमलेश मीना (कांग्रेस) विजय घोषित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.