ETV Bharat / state

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दौसा जिला चिकित्सालय प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, राज्यपाल से की जांच की मांग

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दौसा जिला अस्पताल प्रशासन पर मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने अस्पताल में की जा रही लापरवाहियों की जांच कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.

भाजपा जिलाध्यक्ष का आरोप,  राज्यपाल से जांच की मांग, Dausa District Hospital Administration, BJP district president's charge , Demand for inquiry from the governor
दौसा जिला चिकित्सालय प्रशासन
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:17 PM IST

दौसा. जिले में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे हो रही मौतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है. भाजपा की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही लापरवाहियों की जांच करवाने की मांग की गई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

भारतीय जनता पार्टी दौसा जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान जिला चिकित्सालय दौसा में प्रशासनिक लापरवाही के कारण चिकित्सीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विगत वर्ष में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पीएम फंड की स्थापना की गई थी. पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय दौसा को 19 वेंटिलेटर्स अगस्त 2020 मे केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त वेंटिलेटर्स को आज तक जिला चिकित्सालय में चालू नहीं किया गया और अब राज्य सरकार इन वेंटिलेटर्स को जयपुर मंगवा रही है, जोकि गलत है.

पढ़ें: राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

जिला चिकित्सालय में पहले से 6 वेंटिलेटर्स युक्त आईसीयू वार्ड बना हुआ है. चिकित्सा विभाग की उदासीनता के चलते हुए आईसीयू को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनका भी संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में इस महामारी के दौरान लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय दौसा जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय है. संपूर्ण दौसा जिले के रोगी अपने इलाज के लिए यहां आते हैं. वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आईसीयू, वेंटीलेटर्स वऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.

इसलिए पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत भेजे गए 19 वेंटिलेटर्स को जिला चिकित्सालय में स्थापित किया जाए तथा पहले के वेंटिलेटर्स को साथ में जोड़कर 25 वेंटिलेटर्स का आईसीयू प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ के साथ शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए. इसके साथ ही 150 सिलेंडर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र जिला चिकित्सालय में प्रारंभ कर जिले के लोगों को इस संकट काल में राहत दी जाए.

दौसा. जिले में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे हो रही मौतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है. भाजपा की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही लापरवाहियों की जांच करवाने की मांग की गई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

भारतीय जनता पार्टी दौसा जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान जिला चिकित्सालय दौसा में प्रशासनिक लापरवाही के कारण चिकित्सीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विगत वर्ष में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पीएम फंड की स्थापना की गई थी. पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय दौसा को 19 वेंटिलेटर्स अगस्त 2020 मे केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त वेंटिलेटर्स को आज तक जिला चिकित्सालय में चालू नहीं किया गया और अब राज्य सरकार इन वेंटिलेटर्स को जयपुर मंगवा रही है, जोकि गलत है.

पढ़ें: राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

जिला चिकित्सालय में पहले से 6 वेंटिलेटर्स युक्त आईसीयू वार्ड बना हुआ है. चिकित्सा विभाग की उदासीनता के चलते हुए आईसीयू को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनका भी संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में इस महामारी के दौरान लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय दौसा जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय है. संपूर्ण दौसा जिले के रोगी अपने इलाज के लिए यहां आते हैं. वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आईसीयू, वेंटीलेटर्स वऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.

इसलिए पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत भेजे गए 19 वेंटिलेटर्स को जिला चिकित्सालय में स्थापित किया जाए तथा पहले के वेंटिलेटर्स को साथ में जोड़कर 25 वेंटिलेटर्स का आईसीयू प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ के साथ शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए. इसके साथ ही 150 सिलेंडर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र जिला चिकित्सालय में प्रारंभ कर जिले के लोगों को इस संकट काल में राहत दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.