ETV Bharat / state

दौसा में अंतिम यात्रा का 'खूबसूरत पड़ाव' है यहां का श्मशान घाट

दौसा में एक ऐसा श्मशान घाट भी है जहां एयरकंडीशन और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं हैं. इसके साथ ही खूबसूरत गार्डन और आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस इस श्मशान घाट में छोटा शिव मंदिर भी है जिसमें लोग पूजा करने आते हैं. यहां का चौकीदार तो सुविधाओं से प्रभावित होकर यहीं परिवार समेत रहने भी लगा है.

dausa news, rajasthan news
दौसा का श्मशान घाट
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:35 AM IST

दौसा. श्मशान घाट के नाम से ज़हन में कई तरह के ख़याल आने लगते हैं. आम तौर पर लगो श्मशान का नाम सुनते ही डर जाते हैं. श्मशान घाट से जीते जी लोगों का वास्ता तब पड़ता है जब वे किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं. भले ही श्मशान का खयाल आते ही मन विचलित होता हो लेकिन दौसा जिला मुख्यालय पर एक ऐसा श्मशान घाट भी है, जहां अब लोग पूजा-पाठ करने और भ्रमण के मकसद से भी जा सकते हैं.

दौसा का खूबसूरत श्मशान घाट

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन का आज छठा दिन, अब पीलूकापुरा में महिलाओं ने भी जमाया रेलवे ट्रैक पर कब्जा

dausa news, rajasthan news
दौसा का श्मशान घाट

कुछ समय पहले तक जिला मुख्यालय पर फालसा वाले बालाजी के पास दलित बस्ती में बने इस श्मशान घाट की हालत बेहद खराब थी. चारों तरफ गंदगी का अंबार था और बदबू के कारण लोग ज्यादा देर यहां रुकना नहीं चाहते थे. लेकिन अब इस श्मशान भूमि का कायाकल्प हो गया है. दावा है कि यह जिले का पहला एयरकंडीशंड श्मशान घाट है. जिसमें खूबसूरत फूलों के साथ हरा भरा गार्डन नजर आता है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो अभय कमांड से जुड़े हैं. गेट पर चौकीदार भी तैनात रहता है.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट मे सीसीटीवी कैमरा

आगंतुकों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है. इतनी सुविधा किसी श्मशान घाट में होना लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं है. जिला मुख्यालय के एक पत्रकार संतोष तिवारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस श्मशान घाट के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और मुख्यालय ही नहीं, बल्कि इसे जिले का सबसे सुंदर श्मशान घाट बनाने में भूमिका निभाई. श्मशान में एक छोटा सा शिव मंदिर भी बनवाया गया है. जिसमें लोग सोमवार और प्रदोष के दिन पूजा करने के लिए आते हैं. अंत्येष्टि में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बड़ा हॉल बनवाया गया है जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक पंखे और एयर कंडीशनर लगवाए गए हैं.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट मे AC

पढ़ें- पटाखों पर रोक की PIL निस्तारित, कारोबारियों की याचिकाओं पर सुनवाई 10 को

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट का शिव मंदिर

यह शमशान प्रशासन के अधिकारियों को भी खूब रास आ रहा है. यहां प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस तरह यह प्रदेश का ऐसा अनोखा श्मशान घाट बन गया है जिसमें सरकार ने जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट में गार्डन

इस श्मशान घाट में 24 घंटे चौकीदार तैनात रहता है. चौकीदार सुल्तान का कहना है कि यहां की सुविधाओं को देखते हुए वह अपने परिवार को भी ले आया है और बिना किसी डर के आराम से रह रहा है. कुल मिलाकर दौसा का यह श्मशान घाट वाकई यह एहसास दिलाता है कि कम से कम जिंदगी के आखिरी सफर का पड़ाव तो खूबसूरत होना ही चाहिए.

दौसा. श्मशान घाट के नाम से ज़हन में कई तरह के ख़याल आने लगते हैं. आम तौर पर लगो श्मशान का नाम सुनते ही डर जाते हैं. श्मशान घाट से जीते जी लोगों का वास्ता तब पड़ता है जब वे किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं. भले ही श्मशान का खयाल आते ही मन विचलित होता हो लेकिन दौसा जिला मुख्यालय पर एक ऐसा श्मशान घाट भी है, जहां अब लोग पूजा-पाठ करने और भ्रमण के मकसद से भी जा सकते हैं.

दौसा का खूबसूरत श्मशान घाट

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन का आज छठा दिन, अब पीलूकापुरा में महिलाओं ने भी जमाया रेलवे ट्रैक पर कब्जा

dausa news, rajasthan news
दौसा का श्मशान घाट

कुछ समय पहले तक जिला मुख्यालय पर फालसा वाले बालाजी के पास दलित बस्ती में बने इस श्मशान घाट की हालत बेहद खराब थी. चारों तरफ गंदगी का अंबार था और बदबू के कारण लोग ज्यादा देर यहां रुकना नहीं चाहते थे. लेकिन अब इस श्मशान भूमि का कायाकल्प हो गया है. दावा है कि यह जिले का पहला एयरकंडीशंड श्मशान घाट है. जिसमें खूबसूरत फूलों के साथ हरा भरा गार्डन नजर आता है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो अभय कमांड से जुड़े हैं. गेट पर चौकीदार भी तैनात रहता है.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट मे सीसीटीवी कैमरा

आगंतुकों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है. इतनी सुविधा किसी श्मशान घाट में होना लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं है. जिला मुख्यालय के एक पत्रकार संतोष तिवारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस श्मशान घाट के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और मुख्यालय ही नहीं, बल्कि इसे जिले का सबसे सुंदर श्मशान घाट बनाने में भूमिका निभाई. श्मशान में एक छोटा सा शिव मंदिर भी बनवाया गया है. जिसमें लोग सोमवार और प्रदोष के दिन पूजा करने के लिए आते हैं. अंत्येष्टि में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बड़ा हॉल बनवाया गया है जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक पंखे और एयर कंडीशनर लगवाए गए हैं.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट मे AC

पढ़ें- पटाखों पर रोक की PIL निस्तारित, कारोबारियों की याचिकाओं पर सुनवाई 10 को

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट का शिव मंदिर

यह शमशान प्रशासन के अधिकारियों को भी खूब रास आ रहा है. यहां प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस तरह यह प्रदेश का ऐसा अनोखा श्मशान घाट बन गया है जिसमें सरकार ने जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

dausa news, rajasthan news
श्मशान घाट में गार्डन

इस श्मशान घाट में 24 घंटे चौकीदार तैनात रहता है. चौकीदार सुल्तान का कहना है कि यहां की सुविधाओं को देखते हुए वह अपने परिवार को भी ले आया है और बिना किसी डर के आराम से रह रहा है. कुल मिलाकर दौसा का यह श्मशान घाट वाकई यह एहसास दिलाता है कि कम से कम जिंदगी के आखिरी सफर का पड़ाव तो खूबसूरत होना ही चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.