दौसा. शहर की आनंद कॉलोनी में बुधवार देर शाम को एक छात्रा ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
दौसा कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि जिले के सिकराय उपखंड के मानपुर गांव निवासी पिंकी मीणा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और आनंद कॉलोनी में एक मकान में किराए के कमरे में रहती थी. देर शाम उसने कमरे को अंदर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया और अपनी ही चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी.छात्रा के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का BJP ने किया स्वागत, सरकार ने कहा- देंगे कोर्ट में रिपोर्ट
हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है. ऐसे में पुलिस ने मृतक छात्रा पिंकी मीणा के पास अन्य रूम में रहने वाले तीन छात्राओं से भी मामले के बारे में जानकारी चाहिए. लेकिन, छात्रों ने पिंकी मीणा के सुसाइड को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर दी. साथ ही छात्राओं का कहना है कि पिंकी पढ़ाई का बहाना कर देर शाम से अपने रूम में बंद थी. ऐसे में पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.