दौसा. जिले में मतदाता सूची में पुनरीक्षण और नाम जुड़वाने को लेकर पिछले 1 महीने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. जिसका सोमवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने समापन किया. खादी समिति में आयोजित किए गए समारोह में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया.
दौसा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले 1 माह से चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का सोमवार समापन हो गया. दौसा के खादी ग्रामोद्योग समिति में इस कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2021 को 18 साल की आयु प्राप्त करने वाले युवा इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जुड़वा सकते हैं. साथ ही पिछले एक महीने के इस कार्यक्रम के दौरान जिन संस्थाओं या फिर लोगों ने सहयोग किया और उनका भी सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ें. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ली शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास की बैठक, तीन योजनाओं का किया अनुमोदन
इस दौरान कलेक्टर ने खादी उत्पादों का अवलोकन किया और खादी उत्पादों की सराहना करते हुए खादी से जुड़े बुनकरों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने बुनकर परिवारों से भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जुड़वाने या संशोधन करवाने की अपील की. खादी ग्राम उद्योग समिति के तत्वाधान में आयोजित किए गए इस समारोह का मुख्य उद्देश्य खादी से जुड़े लोगों और खादी के बुनकरों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से जोड़ना है. जिससे कि यह लोग भी मतदान के प्रति अधिक जागरूक हो और अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं.