दौसा. सरकारी कार्मिकों का दफ्तरों में लेट आना लगातार जारी है. इस मामले को लेकर पिछले दिनों दौसा जिले की बांदीकुई विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक भागचंद टांकड़ा ने भी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए थे. इस बीच गुरुवार को बांदीकुई उपजिला अस्पताल की एएनएम बीना मीना समय पर अस्पताल नहीं पहुंची. जिसके कारण बच्चों को टीका लगवाने अस्पताल में आए परिजनों ने हंगामा कर दिया.
पहले भी हो चुकी है शिकायत: एएनएम बीना मीना की शिकायत के बाद सीएमएचओ दौसा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच टीम की प्रभारी डॉक्टर मंजू मीना ने बताया कि एएनएम दौसा से आती हैं. इनके खिलाफ पहले भी शिकायत मिली है. जिसकी तीन सदस्यीय जांच कमेटी मामले की जांच कर रही है. उस मामले में उन्हें 15 दिन में अपने कार्य में सुधार करने के लिए कहा था. लेकिन उनके द्वारा अभी भी लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.
पढ़ें: घटिया मिड-डे मील को लेकर अभिभावकों का हंगामा, बच्चों को खराब खाना देने का आरोप
अस्पताल प्रभारी ने की पुष्टि: वहीं इस मामले में बांदीकुई उपजिला अस्पताल के प्रभारी अशोक गुर्जर का कहना है कि जिले में बच्चों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है. जिसके कारण बड़ी संख्या में अस्पताल में परिजन अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए आते हैं. आज मुझे कुछ लोगों ने बताया कि टीकाकरण के लिए स्टाफ नहीं है. ऐसे में मैंने मौके पर जाकर देखा, तो रूम पर ताला लगा हुआ था. एएनएम बीना मीना 10:30 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंची थीं.
बच्चों के परिजनों से उलझती नजर आई एएनएम: इस दौरान जब इस मामले की जानकारी के लिए एएनएम के पास गए तो, बच्चों को लेकर टीकाकरण के लिए आए परिजनों से भी एएनएम उलझती हुई नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरा यहां कोई सपोर्ट नहीं करता है. जिसके पास भी अपनी समस्या बताने के लिए कॉल करती हूं, मेरा नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देते हैं. मैं दौसा से बांदीकुई आती हूं, तो ट्रेन लेट होने के कारण लेट हो जाती हूं. उन्होंने अन्य स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सभी लोगों ने मुझे आत्महत्या करने के लिए उकसा रखा है.
पढ़ें: मोबाइल वितरण कैम्प में हंगामा: युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़, ठप हुआ मोबाइल वितरण कार्य
एएनएम के खिलाफ होगी अनुशासात्मक कार्रवाई: दौसा जिला सीएमएचओ सुभाष बिलोनिया से इस बारे में बात की तो, उन्होंने कहा कि एएनएम के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. इसके लिए विभाग को लिखा जाएगा. जल्द ही एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं बांदीकुई के नव निर्वाचित विधायक भागचंद टांकड़ा ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी लापरवाह कार्मिकों को 15 दिन का टाइम दिया गया है. उसके बाद भी लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.