दौसा. जिले में बिजली कर्मियों को विभाग की ओर से एपीओ करने के बाद गुस्साए बिजली कर्मियों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं बिजली कर्मियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसके चलते पिछले 4 दिन से बिजली कर्मी लगातार कार्य बहिष्कार कर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिसके चलते सोमवार को भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दर्जनों की तादाद में बिजली कर्मी एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल सिकंदरा क्षेत्र के एईएन जगनलाल मीना और फीडर इंचार्ज रामकरण गुर्जर को कुछ दिन पूर्व बिजली निगम की ओर से एपीओ कर दिया गया था.
वहीं, अधिकारी और कर्मचारियों का कहना था कि एजेंद्र फीडर इंचार्ज बकाया वसूली के लिए गए थे और अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे लोगों की केबल जब्त करके लाए थे. इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों को कर दी. जिसके बाद मंत्री की शिकायत के पर एईएन और फीडर इंचार्ज को एपीओ कर दिया गया.
ऐसे में बिजली निगम में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करने और एपीओ किए गए दोनों अधिकारी और कर्मचारियों को बहाल करने की मांग को लेकर पिछले चार दिन से कार्यबहिष्कार कर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.