ETV Bharat / state

Rajesh Pilot Death anniversary : राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा आयोजित, सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना - All religion meeting organized on the death anniversary of Rajesh Pilot

पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट की 22वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल भंडाना में सर्व धर्म सभा आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए (death anniversary of Rajesh Pilot) हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी. कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

Sachin Pilot pays tribute to Rajesh Pilot on his death anniversary
सचिन पायलट
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:34 PM IST

दौसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट की 22वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल भंडाना में सर्व धर्म सभा आयोजित की गई. इस दौरान लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए (death anniversary of Rajesh Pilot ). कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पायलट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में स्वर्गीय पायलट के जाने के बाद प्रदेश की जनता ने उनके परिवार व उन पर जो भरोसा जताया है उसके लिए वह प्रदेश की जनता के बहुत बहुत आभारी हैं. आज भी स्वर्गीय राजेश पायलट की जीवनी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है.

सचिन पायलट का बयान

पढ़े:अजमेर : दिवंगत नेता राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि आज, कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित

पायलट ने कहा बीजेपी ने भ्रमित करने का प्रयास किया: उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पूर्व में यह कह दिया था कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है और राज्यसभा में वह अपने तीनों सदस्यों को जीताकर भेजेगी. उसके बावजूद भाजपा ने जोड़-तोड़ की राजनीति कर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन भाजपा में जो अंदरूनी कलह और बिखराव है, वह पूरी तरह खुलकर सामने आ गया. राज्यसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से कोई बयान नहीं आया.

बीजेपी को नकार चुकी है जनता: सचिन पायलट ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को नकार चुकी है. वह उन्हें सत्ता में स्थापित नहीं कर सकती, प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा जब विपक्ष में रहकर सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकती, ऐसे दल को जनता सत्ता कैसे सौंप सकती हैं?. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में 15-16 महीने बचे हैं. राजस्थान का पिछले 30 वर्षों का इतिहास रहा है कि यहां कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आई, लेकिन इस रिकॉर्ड को इस बार कांग्रेस तोड़ेगी और कांग्रेस एक बार फिर से दोबारा सत्ता में आएगी.

दौसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट की 22वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल भंडाना में सर्व धर्म सभा आयोजित की गई. इस दौरान लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए (death anniversary of Rajesh Pilot ). कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पायलट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में स्वर्गीय पायलट के जाने के बाद प्रदेश की जनता ने उनके परिवार व उन पर जो भरोसा जताया है उसके लिए वह प्रदेश की जनता के बहुत बहुत आभारी हैं. आज भी स्वर्गीय राजेश पायलट की जीवनी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है.

सचिन पायलट का बयान

पढ़े:अजमेर : दिवंगत नेता राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि आज, कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित

पायलट ने कहा बीजेपी ने भ्रमित करने का प्रयास किया: उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पूर्व में यह कह दिया था कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है और राज्यसभा में वह अपने तीनों सदस्यों को जीताकर भेजेगी. उसके बावजूद भाजपा ने जोड़-तोड़ की राजनीति कर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन भाजपा में जो अंदरूनी कलह और बिखराव है, वह पूरी तरह खुलकर सामने आ गया. राज्यसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से कोई बयान नहीं आया.

बीजेपी को नकार चुकी है जनता: सचिन पायलट ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को नकार चुकी है. वह उन्हें सत्ता में स्थापित नहीं कर सकती, प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा जब विपक्ष में रहकर सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकती, ऐसे दल को जनता सत्ता कैसे सौंप सकती हैं?. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में 15-16 महीने बचे हैं. राजस्थान का पिछले 30 वर्षों का इतिहास रहा है कि यहां कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आई, लेकिन इस रिकॉर्ड को इस बार कांग्रेस तोड़ेगी और कांग्रेस एक बार फिर से दोबारा सत्ता में आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.