ETV Bharat / state

दौसा: कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार नाकाम, ABVP ने की अपराधों पर नकेल कसने की मांग

दौसा में ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते हुए महिला अपराधों को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:29 PM IST

avbp protest in dausa, dausa news
ABVP ने किया प्रदर्शन

दौसा. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते महिला अपराधों को लेकर शुक्रवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ABVP ने किया प्रदर्शन

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां तक कि शांतिपूर्वक राजस्थान विश्वविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी सरकार ने गिरफ्तार करवा दिया है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा दिए गए है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को छुड़वाने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस करवाने की मांग की.

पढ़ें- विवादित किताब पर लाहोटी बोले- सदन में होनी चाहिए 'इस्लामिक आतंकवाद' पर बहस

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह सरकार चलाने में असफल रही है. प्रदेश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. दौसा में भी महिलाओं की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. राह चलते लोग जिला मुख्यालय पर भी एक लड़की को बाइक से थप्पड़ मार कर चले जाते हैं.

इस तरह की वारदातें आम हो चुकी लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. जिसके चलते विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिए गए.

दौसा. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते महिला अपराधों को लेकर शुक्रवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ABVP ने किया प्रदर्शन

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां तक कि शांतिपूर्वक राजस्थान विश्वविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी सरकार ने गिरफ्तार करवा दिया है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा दिए गए है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को छुड़वाने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस करवाने की मांग की.

पढ़ें- विवादित किताब पर लाहोटी बोले- सदन में होनी चाहिए 'इस्लामिक आतंकवाद' पर बहस

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह सरकार चलाने में असफल रही है. प्रदेश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. दौसा में भी महिलाओं की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. राह चलते लोग जिला मुख्यालय पर भी एक लड़की को बाइक से थप्पड़ मार कर चले जाते हैं.

इस तरह की वारदातें आम हो चुकी लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. जिसके चलते विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.