ETV Bharat / state

पानी में डूबे युवक का शव 12 घंटे के बाद रेस्क्यू, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 12:28 PM IST

दौसा जिले में खान के गहरे गड्ढे में भरे पानी में एक युवक के डूबकर मरने की खबर सामने आई है. मृतक की लाश को लगभग 12 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

दौसा. जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव में खान के गहरे गड्ढे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बीती मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस और प्रशासन को युवक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर रात 9 बजे से ही स्थानीय पापड़दा थाना पुलिस और दौसा से सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पुलिस ने ड्रेगन लाइट मंगवाकर रेस्क्यू जारी रखा लेकिन सुबह तक युवक की लाश बरामद नहीं हो सकी थी. जिसके बाद जयपुर से एसडीआरएफ की टीम सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे के प्रयास के बाद साढ़े 9 बजे युवक को लाश को ढ़ूंढ़ निकाला और उसे पानी से बाहर निकाला गया. मृतक युवक की पहचान मोंटु उर्फ अभिषेक मीणा के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है. पुलिस के अनुसार मृतक युवक मंद बुद्धि का बालक था. बीते मंगलवार शाम को पुरानी खान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गया था. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

पढ़ें Rajasthan Police Encounter : अजय झामरी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में तीनों के पैर में लगी गोली

जब खान के पास युवक के कपड़े और जूते मिले तो उसके डूबने की आशंका जताई गई. उसके बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. तकरीबन 12 घंटे के प्रयास के बाद युवक अभिषेक मीणा को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है. जिसके बाद दौसा जिला अस्पताल में शव के ले जाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया. तत्पश्चात उसके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें Ajmer Road accident : ट्रक में लगी भीषण आग में जिंदा जला चालक, ट्रक में भरी बुलेट भी हुई स्वाहा

दौसा. जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव में खान के गहरे गड्ढे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बीती मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस और प्रशासन को युवक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर रात 9 बजे से ही स्थानीय पापड़दा थाना पुलिस और दौसा से सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पुलिस ने ड्रेगन लाइट मंगवाकर रेस्क्यू जारी रखा लेकिन सुबह तक युवक की लाश बरामद नहीं हो सकी थी. जिसके बाद जयपुर से एसडीआरएफ की टीम सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे के प्रयास के बाद साढ़े 9 बजे युवक को लाश को ढ़ूंढ़ निकाला और उसे पानी से बाहर निकाला गया. मृतक युवक की पहचान मोंटु उर्फ अभिषेक मीणा के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है. पुलिस के अनुसार मृतक युवक मंद बुद्धि का बालक था. बीते मंगलवार शाम को पुरानी खान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गया था. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

पढ़ें Rajasthan Police Encounter : अजय झामरी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में तीनों के पैर में लगी गोली

जब खान के पास युवक के कपड़े और जूते मिले तो उसके डूबने की आशंका जताई गई. उसके बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. तकरीबन 12 घंटे के प्रयास के बाद युवक अभिषेक मीणा को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है. जिसके बाद दौसा जिला अस्पताल में शव के ले जाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया. तत्पश्चात उसके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें Ajmer Road accident : ट्रक में लगी भीषण आग में जिंदा जला चालक, ट्रक में भरी बुलेट भी हुई स्वाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.