दौसा. जिले के महुआ उपखंड के तालचिढ़ी ग्राम पंचायत के एक गांव में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. वारदात के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दरअसल 8 वर्षीय मासूम बालिका मंगलवार रात करीब 9 बजे घर से गायब हो गई थी. परिजन रातभर बालिका को ढूंढते रहे, लेकिन वो नहीं मिली. बुधवार सुबह बालिका गांव के ही एक पुराने मकान में बदहवास हालत में पड़ी हुई मिली. जैसे ही नाबालिग बदहवास हालत में मिली तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें- पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
सूचना पर सलेमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को अस्पताल ले जाया गया. बालिका की स्थिति इतनी गंभीर है कि वह अभी तक बयान भी नहीं दे पा रही है. ऐसे में अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति एक था या एक से अधिक लोग थे. हालांकि बालिका को मेडिकल के लिए मंडावर अस्पताल में ले जाया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत
फिलहाल महुआ डीएसपी शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की अनेक टीम आरोपी की पहचान और तलाश करने में जुटी हुई है. अभी तक न तो आरोपी को पकड़ा गया है और न ही उसकी पहचान उजागर हुई है. महवा डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि करीब 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बालिका का मेडिकल करा दिया है और आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है.