दौसा. भरतपुर में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आखिरकार दौसा जिला प्रशासन की भी नींद खुल गई है. इसके चलते दौसा आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 भट्टियां तोड़कर 75 हजार लीटर वॉश नष्ट किया.
विभाग ने 130 लीटर अवैध रूप से तैयार की गई हथकढ़ शराब भी जप्त की. इस कार्रवाई में अवैध शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर बसवा थाना प्रभारी रामशरण ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस थाना बसवा और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत बनापुरा, वीरबाला, सबडवाली ढाणी और करनावर सहित करीब 6 गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें हथकड़ शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर शहर में बन रही थी हथकढ़ शराब, 3600 लीटर वॉश नष्ट
बता दें कि अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में पुलिस ने भी आमजन से अपील किया कि कभी भी अवैध रूप से शराब बेचने वाले दिखाई दें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. इससे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. पुलिस और आबकारी विभाग के इस संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई से दौसा के शराब माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है.