दौसा. जिले के भावता गांव में शनिवार को 8 वर्षीय बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घंटों मशक्कत के बाद भी जब परिजन बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाए, तब प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. वहीं प्रशासन ने तकरीबन डेढ़ घंटे का रेस्क्यू करके बच्चे को बाहर निकाला. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. बच्चे को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया हैं. जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सांस की नली में मिट्टी फंसने की वजह से बालक अमित की मौत हो गई.
मामले को लेकर बांदीकुई पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि कोलवा थाना क्षेत्र के भावता गांव की बेड वाली ढाणी से सूचना मिली थी कि एक बालक अमित कुमार उम्र 7 वर्ष खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. परिजनों को जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने बोरवेल में जाकर देखा, तो वहां से आवाज आ रही थी.
काफी समय तक परिजनों और आसपास के लोगों ने मिलकर उस बच्चे को बोरवेल से निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. प्रशासन ने घटना पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से एक और दूसरा गड्डा बोरवेल के समीप खोदकर बालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः बिना अंडरटेकिंग दिए नहीं हो सकती गुर्जर महापंचायत, ऐसा करने पर होगी हाईकोर्ट की अवमानना
उप अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि परिजनों का कहना है कि बालक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और परिजनों के घर से इधर-उधर होने के बाद वह खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.