बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री संभाग भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा की लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी की कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार है. 2024 में भी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आएगी, लेकिन एक समय ऐसा था जब संसद में हमारे दो सदस्य हुआ करते थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त सदन में कांग्रेसी नेताओं ने उनका व्यंग्य किया था, लेकिन आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि वह क्षेत्रीय पार्टियों से भी पीछे हो गई है. बीकानेर की संभाग भाजपा कार्यालय में भारतीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह बात कही. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जिस मुकाम पर है, वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत है. पार्टी का हर कार्यकर्ता इस बात को समझ ले कि जो पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम करता है, पार्टी उसका पूरा मान-सम्मान करती है.
-
जनसेवा का एक ही मंत्र ~ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास !
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज संतों की तपोभूमि बीकानेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/OdmsezFRr7
">जनसेवा का एक ही मंत्र ~ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास !
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
आज संतों की तपोभूमि बीकानेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/OdmsezFRr7जनसेवा का एक ही मंत्र ~ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास !
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
आज संतों की तपोभूमि बीकानेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/OdmsezFRr7
खुद का उदाहरण दिया : इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस दिन विधायक दल का नेता चुना गया, वे सबसे पीछे अंतिम पंक्ति में थे. जब एक बार उनका नाम पुकारा गया तो वह समझ नहीं पाए और जब बाद में दोबारा उनका नाम पुकारा गया तो वह खड़े हुए तो उन्हें बताया गया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना है.
प्रमुख नेताओं के साथ अलग से बैठक : संगठनात्मक बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और जिले के विधायकों और पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी के साथ एक बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की और सभी नेताओं को निर्देश भी दिए.
पढ़ें : नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल के अभ्यर्थियों ने खून से लिखा सीएम को ज्ञापन
कार्यकर्ता का हो काम : बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी संगठन पूरी तरह से साथ है और सरकार में उनका कोई भी जायज काम नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रियों को भी इस बात के निर्देश दिए हैं कि वह भी जिले में जाकर स्थानीय संगठन और नेताओं से संवाद करें.
दिखाई सादगी और सरलता : मुख्यमंत्री ने संभाग भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी और नेताओं के साथ सरलता का वही व्यवहार प्रदर्शित किया, जब वह प्रदेश महामंत्री के रूप में बीकानेर आते थे. बता दें कि पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में अपने बीकानेर दौरे में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरलता के भाव से ही मुलाकात की.
पार्षदों को भी बुलाओ : बैठक के दौरान स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारी और विधायकों के साथ वहां पार्षद भी मौजूद थे. इस दौरान पार्षद प्रदीप उपाध्याय के पार्षदों को स्वागत के लिए नहीं बुलाने पर मुख्यमंत्री के सामने ही पार्षदों को भी स्वागत के लिए बुलाने को लेकर आवाज लगाई. जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी पार्षदों को एक-एक कर मंच पर बुलाया और खुद के स्वागत की बजाय पार्षदों का स्वागत किया.
शहर अध्यक्ष से की फोन पर बात : बैठक के दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य की गैर मौजूदगी को लेकर मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. इस दौरान जब मुख्यमंत्री को उनके परिवार में किसी सदस्य के निधन की जानकारी मिली तो उन्होंने शहर अध्यक्ष विजय आचार्य से मोबाइल पर बात कर सांत्वना दी.
चांदी की राम मंदिर को रखवाया भाजपा कार्यालय में : बैठक के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मुख्यमंत्री को राम मंदिर का चांदी का मॉडल भेंट किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सिर पर लगाकर वापस देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी और महावीर रांका को सौंपते हुए इस पार्टी कार्यालय में ही रखने के लिए दे दिया.
-
'सेवा परमो धर्म:' के पथ पर निरंतर गतिशील राजस्थान सरकार...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मलित होकर उपस्थित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य जनहित विषयों पर सार्थक चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।… pic.twitter.com/h6PMe8kYm2
">'सेवा परमो धर्म:' के पथ पर निरंतर गतिशील राजस्थान सरकार...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
आज बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मलित होकर उपस्थित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य जनहित विषयों पर सार्थक चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।… pic.twitter.com/h6PMe8kYm2'सेवा परमो धर्म:' के पथ पर निरंतर गतिशील राजस्थान सरकार...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
आज बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मलित होकर उपस्थित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य जनहित विषयों पर सार्थक चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।… pic.twitter.com/h6PMe8kYm2
अधिकारियों को दी नसीहत- आमजन के कामों में नहीं हो लापरवाही : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर दौरे के दौरान संभाग के अधिकारियों की लंबी बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाएं, जिन्हें चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित कर आमजन को अधिकतम लाभ दिया जा सके. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अगले 20-25 साल की जरूरतों को केन्द्र में रखकर योजनाएं निर्मित करने से वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ मजबूत भविष्य का आधार भी तैयार किया जा सकेगा.
पानी, बिजली मूल आवश्यकता : मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आमजन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं. इनसे जुड़े प्रोजेक्ट की निरंतर समीक्षा हो तथा नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजी जाए. अधिकारी अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. सभी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. इसके लिए औचक निरीक्षण किए जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा. प्रत्येक योजना में गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मुख्य्मंत्री ने जल जीवन मिशन के लक्ष्य तय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.