चूरू. जिले में छोटे छोटे अपराध जैसे चोरी, जेब तराशी, स्नैचिंग जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने शुक्रवार को एक जेब कतरे को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. दो बदमाश एक ग्रामीण की जेब तराशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
बता दें कि एक ग्रामीण की दो युवकों ने जैब तराशी कर 20 हजार रुपए पार कर दिए. इस पर ग्रामीण के शोर मचाने पर वारदात कर फरार हो रहा एक आरोपी वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी मौके पर मौजूद भीड़ ने धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक अजीतसर गांव निवासी भंवरलाल अपनी बेटी को छोड़ने के लिए रोडवेज बस स्टैंड आया था. जब वह बस में सामान रख रहा था तो उसी वक्त एक बाइक आकर बस के पास रुकी जिस पर मास्क लगाए दो युवक सवार थे. ग्रामीण कुछ समझ पाता उससे पहले उसकी जेब में हाथ डालकर 20 हजार रुपए निकाल लिए. वारदात के बाद ग्रामीण के शोर मचाने पर दोनों युवक अलग-अलग दिशा में दौड़ पड़े.
ये पढ़ें: भरतपुर : खेलते-खेलते घर से लापता हुआ था मासूम...झाड़ियों में मिला शव
मौके पर जुटी भीड़ ने यूपी निवासी एक आरोपी को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसी दरमियान मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी रुपए लेकर भागने में कामयाब रहा. बहरहाल कोतवाली थाना पुलिस यूपी निवासी आरोपी से पूछताछ करी है. आरोपी के अन्य साथी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.