चूरू. जिले में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजनों और कॉलोनीवासियों ने शहर की अग्रेसन नगर कॉलोनी में सड़क जाम कर दी और सड़क पर एम्बुलेंस में शव रखकर प्रदर्शन किया. आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने और अग्रसेन नगर कॉलोनी से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर पत्थर डाल वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया और जिला प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
वहीं इसकी सूचना पर सदर और कोतवाली थाना पुलिस सहित सीओ सिटी ममता सारस्वत और उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की. उपखंड अधिकारी और सीओ सिटी से वार्ता के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर जिला कलेक्टर से मिल अपनी मांगों को रखने की बात कही तो पुलिस द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार करने और प्रसाशन द्वारा नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुवावजा दिलाने के आश्वाशन के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क से हटने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को अजमेर के लिए किया गया रवाना
बता दें कि रविवार को बाइक सवार शहर की ॐ कॉलोनी निवासी अमन सांसी टैंकर की टक्कर में गम्भीर घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था, जिसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई.