ETV Bharat / state

चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

चूरू में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

churu news, road accident in churu
चूरू में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:35 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय की भालेरी रोड पर देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द किया गया. युवक की शिनाख्त गोविंद प्रसाद प्रजापत निवासी डाबला के रूप में हुई है.

चूरू में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 30 वर्षीय युवक अपने ससुराल गांव घंटेल की ओर से आ रहा था. तभी भालेरी रोड पर लॉर्ड्स स्कूल के पास मोटसाइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: RU में छात्र नेता ने खून से लिखा पत्र कुलसचिव को सौंपा, फीस माफी की मांग

वहीं सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े युवक को हाइवे टोल की एमबुलेंस की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया. लेकिन युवक ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ही दम तोड़ दिया. वहीं सदर थाना के हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौका मुआवना कर लिया है. मृतक की मोटरसाइकिल को जब्त कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

चूरू. जिला मुख्यालय की भालेरी रोड पर देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द किया गया. युवक की शिनाख्त गोविंद प्रसाद प्रजापत निवासी डाबला के रूप में हुई है.

चूरू में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 30 वर्षीय युवक अपने ससुराल गांव घंटेल की ओर से आ रहा था. तभी भालेरी रोड पर लॉर्ड्स स्कूल के पास मोटसाइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: RU में छात्र नेता ने खून से लिखा पत्र कुलसचिव को सौंपा, फीस माफी की मांग

वहीं सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े युवक को हाइवे टोल की एमबुलेंस की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया. लेकिन युवक ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ही दम तोड़ दिया. वहीं सदर थाना के हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौका मुआवना कर लिया है. मृतक की मोटरसाइकिल को जब्त कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.